आरोपी सिधो कुछ समय पहले जब टाटा के टेल्को अस्पताल में भर्ती था तो पुलिस उसे गिरफ्तार करने गयी. पुलिस को देख वह खिड़की फांदकर फरार हो गया था. टेल्को अस्पताल में वह फर्जी नाम से इलाज करा रहा था. जादूगोड़ा थाना प्रभारी प्रियंका आनंद ने पहले रुद्रो भगत और अब सिधो पूर्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बाकी फरार एजेंट और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. इसमें प्रमुख रूप से कमल के भाई व सहयोगी दीपक ¨ और देवानाथ को गिरफ्तार करना बाकी है.