जमशेदपुर : धनबाद (निरसा) में बारात हादसे (18 अप्रैल की रात) में मरे प्रवीण कुमार सिंह उर्फ बिट्ट (छोटा गोविंदपुर विवेक नगर निवासी) के माता-पिता और छोटी बहन रविवार को दिल्ली से जमशेदपुर पहुंचे.
उन्हें भालुबासा स्थित रिश्तेदार के घर ले जाया गया. स्थानीय लोगों तथा परिजनों ने बिट्ट के पिता गिरीश प्रसाद सिंह को घटना की पूरी जानकारी दी. उसकी मां को इस बारे में खुल कर नहीं बताया गया है. छोटा गोविंदपुर के पड़ोसियों ने बताया कि उसके चचेरा भाई और दोनों बड़ी बहनों के शहर पहुंचने के बाद सोमवार को बिट्ट का अंतिम संस्कार होगा.
गांव के चाचा का लड़का मुखाग्नि देगा. सोमवार को परिवार के लोग गोविंदपुर स्थित आवास पर आयेंगे. उसके बाद टाटा मोटर्स अस्पताल के शीतगृह से बिट्ट के शव को अंतिम संस्कार के लिए उसके घर ले जाया जायेगा.
बिट्ट फोटोग्राफी करता था
बिट्ट को फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का शौक था. कैमरा चलाने की अच्छी जानकारी थी इसलिए ऑर्डर मिलने पर अन्य वीडियोग्राफर उसे अक्सर लेकर जाते थे. आसपास के लोग उसे फोटोग्राफर के रूप में जानते थे.