आदित्यपुर. श्रीडुंगरी स्थित सार्वजनिक काली पूजा पंडाल परिसर में सोमवार को आयोजित भोग वितरण कार्यक्रम में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा भी शामिल हुए. उन्होंने स्वयं भोग ग्रहण किया और कई लोगों को भोग ग्रहण कराया. कार्यक्रम में ईचागढ़ विधायक साधु चरण महतो, भाजपा नेता विनोद सिंह, डॉ मनोज कुमार, अमिताभ सिंह बॉबी, एसिया अध्यक्ष इंदर अग्रवाल समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए.
इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व सीएम श्री मुंडा ने कहा कि भाजपा संगठन व कार्यकर्ता लगातार जनता के साथ संवाद बनाये हुए हैं. सरकार अपना काम कर रही है. सिमडेगा की घटना दु:खद है. प्रशासन को सचेत व संवेदनशील होना चाहिए. सरकारी अधिकारी नियम का अनुपालन करवाये और देखे कि गलती किसकी है. सरकारी योजना का लाभ पात्रता रखने वाले लोगों को मिले. सरकार को ब्रॉडबैंड व इंटरनेट की व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए.