जमशेदपुर: जमशेदपुर के निवर्तमान सांसद सह पूर्व पुलिस अधिकारी डॉ अजय कुमार पर फिल्म निर्माता प्रबाल फिल्म बनायेंगे. फिल्म में डॉ अजय का किरदार मशहूर फिल्म अभिनेता रणदीप सिंह हुड्डा निभायेंगे. प्रबाल ने रणवीर के सामने डॉ अजय की जीवनी को रखा तो वे सरप्राइज हो गये.
उन्होंने इस फिल्म को साइन कर लिया. इसके पूर्व रणदीप हुड्डा ने हाइवे, जॉन डे, बांबे टॉकीज, साहेब बीबी और गैंगस्टर रिटर्न, मर्डर 3, हिरोइन, जिस्म 2, कॉकटेल, जन्नत 2, वंस अपन ए टाइम इन मुंबई, लव खिचड़ी, रंग रसिया, करमा और होली, मेरे ख्वाबों में जो आये, रू ब रू, रिस्क, डरना जरूरी है, डी, मॉनसून वेडिंग जैसी फिल्मों में काम कर चुके हंै. रणदीप इस फिल्म में डॉ अजय कुमार के पुलिस कैरियर, कॉरपोरेट और राजनीतिक किरदार निभायेंगे.
पटना-जमशेदपुर की आपराधिक घटनाओं का भी उल्लेख इस फिल्म में बखूबी किया जायेगा. फिल्म निर्माता प्रबाल ने डॉ अजय कुमार को इस फिल्म की पूरी कहानी सुना दी है. उनकी स्वीकृति के बाद इस पर काम शुरू हो गया है. फिल्म की शूटिंग जमशेदपुर, पटना के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी होगी. प्रबाल के नेतृत्व में जमशेदपुर पहुंचने वाली प्रोड्क्शन टीम शहर के लोगों से मिलकर अनुभवों को शेयर करेगी.