जमशेदपुर : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) ने अपने क्षेत्रीय कार्यालयों से उन 700 भविष्य निधि ट्रस्टों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है जिन्होंने ऑनलाइन रिटर्न दाखिल नहीं किया है. इसी क्रम में जमशेदपुर के क्षेत्रीय कार्यालय ने जांच में पाया है कि चांडिल स्थित बिहार स्पंज आयरन कंपनी और टायो रोल्स ने पीएफ ट्रस्ट को लेकर कोई रिटर्न दाखिल नहीं किया है. इसको देखते हुए जमशेदपुर क्षेत्रीय कार्यालय ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
इपीएफओ ने वर्ष 2014 में निजी भविष्य निधि ट्रस्टों के लिये ऑनलाइन रिटर्न दाखिल करना अनिवार्य कर दिया था. ये निजी ट्रस्ट कर्मचारियों की भविष्य निधि राशि का खुद प्रबंधन करते हैं हालांकि उन्हें इस मामले में उन सभी शर्त एवं लाभ को उपलब्ध कराना होता है, जो कि कर्मचारी भविष्य निधि योजना 1952 के तहत उपलब्ध कराये जाते हैं.
बिहार स्पंज आयरन कंपनी और टायो रोल्स कंपनी की फाइलों की समीक्षा में पाया गया है कि ये कंपनियां भले नहीं चल रही हैं, लेकिन इसके कर्मचारी रोल पर ही हैं और पीएफ ट्रस्ट का क्लोजर नहीं किया गया है और न ही रिटर्न ही जमा किया गया है.
नियम के तहत टायो व बिहार स्पांज पर कार्रवाई होगी : आयुक्त
इस संबंध में क्षेत्रीय इपीएफओ आयुक्त अशोक कुमार ने बताया कि विभागीय नियम के तहत टायो और बिहार स्पंज लिमिटेड को रिटर्न दाखिल करना चाहिए था. इस रिटर्न को दाखिल नहीं करने पर नियम संगत कार्रवाई की जायेगी.