जीएम से बिना साक्ष्य बिजली चोरी का केस दर्ज करने की शिकायत
Advertisement
हिमाद्री स्टील में छापा का विरोध उद्यमियों ने 14 फैक्टरी किये बंद
जीएम से बिना साक्ष्य बिजली चोरी का केस दर्ज करने की शिकायत जमशेदपुर : सिंहभूम चेंबर अॉफ कॉमर्स के सचिव सह चाकुलिया स्थित हिमाद्री स्टील के निदेशक महेश सोंथालिया समेत दो निदेशकों पर बिजली चोरी के केस दर्ज होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. महेश सोंथालिया समेत पूर्वी सिंहभूम व सरायकेला-खरसावां में इंगोट […]
जमशेदपुर : सिंहभूम चेंबर अॉफ कॉमर्स के सचिव सह चाकुलिया स्थित हिमाद्री स्टील के निदेशक महेश सोंथालिया समेत दो निदेशकों पर बिजली चोरी के केस दर्ज होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. महेश सोंथालिया समेत पूर्वी सिंहभूम व सरायकेला-खरसावां में इंगोट प्लांट (स्टील फर्नेश) चलाने वाले 14 उद्यमियों ने बिना साक्ष्य के बिजली चोरी का केस दर्ज करने अौर जुर्माना लगाने के खिलाफ अपनी-अपनी कंपनी बंद कर गुरुवार देर शाम को जमशेदपुर विद्युत जीएम अमरनाथ मिश्रा को लिखित ज्ञापन सौंप इसकी जानकारी दी.
14 उद्यमियों के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन में बिजली कनेक्शन काट देने का अनुरोध करते हुए आगे के स्थिति के लिए जिम्मेदार नहीं होने की बात कही है. 10 करोड़ों से ज्यादा प्रत्येक माह राजस्व वसूली बना बड़ा संकट: जमशेदपुर एरिया बोर्ड में 33 केवी हाइटेंशन उपभोक्ता (इंगोट प्लांट) से 10 करोड़ रुपये प्रत्येक माह बिजली विभाग को राजस्व मिलता है. इधर, गुरुवार को 14 इंगोट प्लांट के निदेशक व मालिकों के प्लांट बंद करने से बिजली विभाग के समक्ष राजस्व का लक्ष्य पूरा करने का फिलहाल संकट उत्पन्न हो गया है.
उद्यमियों ने कहा- प्लांट बंद कर दिया, बिजली काट दें
जीएम बोले- उद्यमी कारोबार करें, बिजली चोरी नहीं चलेगी
हिमाद्री स्टील मामले में दिया जांच का आदेश
विद्युत जीएम ने हिमाद्री स्टील के मामले में जांच के आदेश दिये हैं. घाटशिला विद्युत कार्यपालक अभियंता को मामले में रिपोर्ट देने को कहा है. जीएम ने कंपनी में बिजली चोरी को लेकर छापेमारी को लेकर अौर साक्ष्य के बिना मामला दर्ज करने के संबंध में निदेशक महेश सोंथालिया के आपत्ति के बारे में बिंदूवार स्थिति स्पष्ट करने को कहा है. इधर, गुरुवार को पुन: महेश सोंथालिया के नेतृत्व में इंगोट प्लांट के एक दर्जन उद्यमी विद्युत जीएम से मिलकर मामले में न्याय की गुहार लगायी है.
मेरे प्लांट में बिजली चोरी का कोई साक्ष्य नहीं मिला. इसकी पुष्टि बिजली विभाग के छापेमारी टीम के निरीक्षण रिपोर्ट में है. बावजूद मेरे कंपनी में छापेमारी के दूसरे दिन कनेक्शन काटा गया. बिजली चोरी का झूठा केस दर्ज कर मुझे प्रताड़ित किया गया है.
-महेश सोंथालिया, निदेशक, हिमाद्री स्टील, चाकुलिया.
ईमानदार व्यापारी निर्भीक होकर कारोबार करें, उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी, लेकिन बिजली चोरी अब नहीं चलेगी. चोरी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. पिछले सात दिनों में वे खुद सात घंटे भी नहीं सो पाये हैं. उद्देश्य है बोनाफाइड कंज्यूमर्स को उनके डिमांड के अनुसार बिजली दी जाये. चोरी का सिस्टम नहीं चलेगा. यह उद्यमी अच्छे से समझ लें.
-अमरनाथ मिश्रा, विद्युत जीएम, जमशेदपुर एरिया बोर्ड.
14 इंगोट प्लांट, जो बंद किये गये
1. हिमाद्री स्टील, चाकुलिया.
2. गजानंद फेयरो, धालभूमगढ़.
3. सुखसागर मेटल प्राइवेट लिमिटेड.
4. कामसा स्टील प्राइवेट लिमिटेड.
5. शंकर फेयरो एलॉज, चाकुलिया.
6. मिकर कास्टिंग, गम्हरिया
7. कृष्णा, गम्हरिया
8. केवीइएस स्टील प्र.लि गम्हरिया
9. एसजी स्टील प्र.लि गम्हरिया
10. श्यामल प्र.लि गम्हरिया
11.जगदंबा मेटल प्र.लि. गम्हरिया
12. ओम मेटल प्र. लि. गम्हरिया
13. पंसारी स्टील प्र.लि. चांडिल.
14. नानक इस्पात प्र.लि. गम्हरिया
गुटबाजी शुरू
बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर गुटबाजी शुरू हो गयी है. 18 कारोबारियों में से दो शरद पोद्दार अौर चिंटू भालोटिया उर्फ नितिन भालोटिया (धालभूमगढ़ के हरिओम स्मेल्टर, गम्हरिया के स्टॉन व चांडिल के लॉड बालाजी- शरद पोद्दार की कंपनी अौर चांडिल का वनांचल इस्पात-चिंटू भालोटिया उर्फ नितिन भालोटिया) छोड़कर शेष 14 उद्यमी महेश सोंथालिया के समर्थन में उतर गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement