9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाना लाने में 10 पीस लीड गायब, मिट्टी में दबा मिला

गालूडीह. ग्रामीण एसपी प्रभात कुमार ने 18 सितंबर की रात गंगा लाइन होटल से छापेमारी कर लीड प्लेट जब्त कर सील कर दिया था. उन्होंने स्थानीय पुलिस को जब्त लीड प्लेट थाना लाने का निर्देश दिया. इसके बाद जमशेदपुर लौट गये थे. उसी रात स्थानीय पुलिस दारीसाई गंगा होटल पहुंची. लीड प्लेट वाहन पर लादकर […]

गालूडीह. ग्रामीण एसपी प्रभात कुमार ने 18 सितंबर की रात गंगा लाइन होटल से छापेमारी कर लीड प्लेट जब्त कर सील कर दिया था. उन्होंने स्थानीय पुलिस को जब्त लीड प्लेट थाना लाने का निर्देश दिया.
इसके बाद जमशेदपुर लौट गये थे. उसी रात स्थानीय पुलिस दारीसाई गंगा होटल पहुंची. लीड प्लेट वाहन पर लादकर थाना ले आयी. थाना में गिनती की गयी तो 110 पीस लीड प्लेट निकला. वहीं आपूर्तिकर्ता के मुताबिक 120 पीस लीड प्लेट था. दस पीस लीड प्लेट गायब था. 19 सितंबर को गायब दस पीस लीड प्लेट दारीसाई एनएच 33 किनारे मिट्टी में दबा मिला. ग्रामीणों की सूचना पर मिट्टी खोदने से दस पीस लीड प्लेट बरामद हो गया. सूचना पाकर थाना प्रभारी संजय सिंह दलबल के साथ पहुंचे. बरामद 10 पीस लीड प्लेट जब्त कर थाना ले गये.
16 सितंबर को ही रांची-कोलकाता बस से बरामद हुआ लीड प्लेट
ग्रामीण एसपी की जांच में यह बात सामने आयी है कि 16 सितंबर की रात एक बजे रांची-कोलकाता बस से 120 पीस लीड प्लेट स्थानीय पुलिस ने जब्त किया था. उसे गंगा लाइन होटल के पास रख दिया था. ग्रामीण एसपी ने बताया कि रांची और कोलकाता की कंपनी मालिक मामले को रफा दफा करने में जुटे थे. गुप्त सूचना मिलने पर मैंने 18 सितंबर को छामामारी कर गंगा लाइन होटल के एक कमरे से लीड प्लेट जब्त किया. पूरे मामले में अपने ही (विभागीय) लोगों की संलिप्तता से इन्कार नहीं किया जा सकता. विभागीय जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें