Advertisement
गिरफ्तारी के बाद अतुल ने खोले राज, बिना पैसे दिये शहर छोड़ने की बात पर शुभम की हत्या
जमशेदपुर: सुंदरनगर निवासी शुभम दास की हत्या के आरोपी उसके दोस्त अतुल चौरसिया को पुलिस ने सोमवार शाम उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब वह एसएसपी कार्यालय सरेंडर करने जा रहा था. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में अतुल ने दोस्त की हत्या की बात स्वीकार करते हुए बताया कि शुभम ने गर्लफ्रेंड के साथ शहर […]
जमशेदपुर: सुंदरनगर निवासी शुभम दास की हत्या के आरोपी उसके दोस्त अतुल चौरसिया को पुलिस ने सोमवार शाम उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब वह एसएसपी कार्यालय सरेंडर करने जा रहा था. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में अतुल ने दोस्त की हत्या की बात स्वीकार करते हुए बताया कि शुभम ने गर्लफ्रेंड के साथ शहर छोड़ने की योजना बनायी थी. इस पर अतुल ने अपने एक लाख रुपये वापस मांगे. शुभम ने बाद में देने की बात कही तो उसे मार डाला.
कीताडीह ग्वालापट्टी में अमरनाथ दुबे के किरायेदार अतुल ने 31 अगस्त की रात नौ बजे ही शराब के नशे में शुभम की गला रेतकर हत्या कर दी थी. दूसरे दिन सूटकेस में शव को ठिकाने लगाने वाला था, लेकिन मकान मालिक के देख लेने पर सूटकेस छोड़कर चला गया. अतुल ने पुलिस को बताया कि शुभम अपनी गर्लफ्रैंड को लेकर शहर छोड़ने के फिराक में था. 31 अगस्त को अतुल और शुभम दोनों ने कीताडीह में अतुल के घर पर शराब पी. शुभम ने अतुल को बताया कि वह खड़गपुर से अपनी गर्लफ्रैंड को उसके घर पर लाकर एक दिन रखेगा, उसके बाद उसके साथ शहर छोड़कर चला जायेगा.
तब अतुल ने शुभम को एक लाख रुपये लौटाने की बात कही. अतुल ने कहा कि एक लाख देने के बाद वह शहर छोड़ दे. शुभम ने अतुल काे आश्वस्त किया कि वह बाहर जाकर कमाकर रुपये वापस करेगा. अतुल को शुभम की बात नागवार गुजरी. इस बात पर दोनों में बकझक शुरू हो गयी. इसके बाद अतुल ने नशे की हालत में शुभम की हत्या कर दी.
हनुमान मंदिर के पास छोड़ी स्कूटी, रांची होते हुए पटना पहुंचा
अतुल ने पुलिस को बताया है कि एक सितंबर की शाम वह अतुल का शव सूटकेस में भरकर ले जाने वाला था. वह शव को नदी में फेंकने वाला था. इतने में मकान मालिक को संदेह हाे गया और पकड़े जाने के भय से वह फरार हो गया. शुभम की स्कूटी लेकर अतुल भागा. स्कूटी को बागबेड़ा हनुमान मंदिर के पास खड़ा कर दिया और बस से रांची चला गया. रांची से वह पटना पहुंचा, जहां से उसने दोस्तों को हत्या के बारे में मैसेज किया. यहीं से उसने अपने पिता से संपर्क किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement