9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर 50 मीटर पर जानलेवा गड्ढा कर रहा है आपका इंतजार

जमशेदपुर: पारडीह से डिमना चौक तक एनएच-33 का बुरा हाल है. यहां डेढ़ किलोमीटर स्ट्रेच में दस जगहों पर रोड टूटा हुआ है. साथ ही सभी जगहों पर गिट्टी निकलकर फैल गया है. वहीं बारिश और भारी वाहनों के गुजरने के कारण जर्जर रोड की लंबाई दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. इसके अलावा पारडीह चौक […]

जमशेदपुर: पारडीह से डिमना चौक तक एनएच-33 का बुरा हाल है. यहां डेढ़ किलोमीटर स्ट्रेच में दस जगहों पर रोड टूटा हुआ है. साथ ही सभी जगहों पर गिट्टी निकलकर फैल गया है. वहीं बारिश और भारी वाहनों के गुजरने के कारण जर्जर रोड की लंबाई दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. इसके अलावा पारडीह चौक से लेकर डिमना तक रोड के बीच व दोनों अोर किनारे में 30 छोटे-बड़े गड्ढे बन गये हैं. साथ ही 16 फूटपाथ की जगह पर गड्ढे हो गये हैं. बारिश हाेने के कारण कई जगहों पर गड्ढे में पानी भर गया है, जिसके कारण यहां से गुजरने वाले वाहनों के इसकी चपेट में आने की संभावना बनी रहती है.
दिन में उड़ती है धूल : बंगाल, ओड़िशा व झारखंड की लाइफ लाइन एनएच-33 पर भारी वाहनों की आवाजाही लगातार जारी रहती है. इसके कारण रोड पर हमेशा जाम लगी रहती है, जिसके कारण राहगीरों को काफी परेशानी होती है. साथ ही वाहनों की आवाजाही के कारण लगातार धूल उड़ती रहती है.
2014 व 2016 में मरम्मत हुआ : पारडीह से लेकर डिमना चौक तक वर्ष 2014 अौर वर्ष 2016 में मरम्मत किया गया है, लेकिन बारिश अौर भारी वाहनों के लगातार मुवमेंट के कारण रोड टूटना अौर उनमें कई जगहों पर गड्ढे उभरना आम बात है.
यहां टूटी है एनएच-33 : पारडीह चौक से बिग बजार तक दो जगह, बिग बाजार के पास तीन जगह, पेट्रोल पंप के समीप एक जगह, सुवर्णरेखा बहुद्देश्यीय परियोजना अॉफिस मेन रोड के समीप एक जगह, पावर सब स्टेशन रोड मोड के समीप, डिमना चौक के समीप एक जगह रोड टूटा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें