चाईबासा: स्कूल से लौटे तीसरी के छात्र ने मां की डांट के बाद घर में फांसी लगा ली. घटना कुमारडुंगी थानांतर्गत भोंडा गांव के मुंडासाई टोला में शनिवार की है. पुलिस ने विकास कुलुवा (10) के शव को बरामद कर रविवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. विकास कुलुवा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भोंडा में कक्षा तीन में पढ़ता था. वह शनिवार की सुबह 10 बजे स्कूल की छुट्टी के बाद घर आया. किसी बात को लेकर मां ने विकास को डांट दी. इससे नाराज होकर विकास ने आत्महत्या कर ली.
पिता जेना कुमार कुलुवा ने बताया कि शनिवार की दोपहर बेटा विकास ने घर में रस्सी से फांसी लगा ली. वह घर में अकेला था. उसकी मां छोटी बेटी का तबीयत खराब होने के कारण दवा लाने चिकित्सक के पास गयी थी.
मां घर आयी तो बेटे को फांसी से झूलता पाया. मां ने तुरंत पड़ोसियों को बुलाया. तबतक में उसकी मौत हो चुकी थी. शाम करीब पांच बजे घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.