गम्हरिया. प्रखंड मुख्यालय परिसर में संचालित मुख्यमंत्री दाल-भात योजना जलापूर्ति नहीं होने के कारण बंद कर दिया गया. इस संबंध में संचालन समिति अखिल झारखंड महिला विकास समिति द्वारा केंद्र में नोटिस लगाकर बंद करने की सूचना दी गयी है. नोटिस में कहा गया है कि केंद्र में समुचित पानी की व्यवस्था नहीं होने की वजह से खाद्य सामग्री तैयार करने में परेशानी हो रही है. इसको देखकर केंद्र को जलापूर्ति होने तक बंद करने को बाध्य होना पड़ा. समिति द्वारा इसकी सूचना संबंधित पदाधिकारी को भी दे दी गयी है.
केंद्र के बंद रहने से गुरुवार को दर्जनों लोगों को भोजन के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा. विदित हो कि उक्त केंद्र को शिक्षा विभाग के बीआरसी से नियमित जलापूर्ति की जाती है. बुधवार से बीआरसी द्वारा केंद्र को अचानक पानी देना बंद कर दिया गया. इससे उक्त स्थिति उत्पन्न हुई है.
रोजाना दर्जनों लोग करते हैं भोजन : उक्त केंद्र के खुलने से क्षेत्र के मजदूर वर्ग के लोगों को सहूलियत मिल गयी थी. उक्त केंद्र में रोजाना दर्जनों लोग भोजन करने के लिए आते हैं. गुरुवार को अचानक केंद्र को बंद कर दिये जाने से लोगों के बीच भोजन को लेकर परेशानी उत्पन्न हो गयी.
समाधान के लिए बीडीओ ने किया मंथन
मामले की जानकारी मिलते ही बीडीओ हरिशंकर बारिक ने तत्काल संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर समस्या का समाधान को लेकर विचार-विमर्श किया. उन्होंने कहा कि दाल-भात योजना सरकार का अतिमहत्वकांक्षी योजना है. महज पानी के लिए केंद्र को बंद करना गंभीर मामला है. इसको लेकर बीडीओ ने केंद्र से संबंधित पदाधिकारी एमओ व बीआरसी प्रभारी बीइइओ के साथ बैठक की गयी. साथ ही समस्या का समाधान करते हुए शुक्रवार से पुनः केंद्र को पूर्ववत जलापूर्ति करने का निर्देश बीइइओ को दिया गया.