पुलिस के अनुसार घटना मेला समाप्ति के बाद हुई. झूला लगाने वाले जमशेदपुर के नरेंद्र गुप्ता साह (47), राजनगर चांदखेरी के सुनील साहू (22), स्टूडियो लगाने वाले धनबाद के भरत साहू (24) व जमशेदपुर के रोहित कुमार रात को मेला परिसर के तंबू में ही रह गये थे. रात करीब 10 बजे पांच-छह अपराधियों ने तंबू में घुसकर चारों से मारपीट की. स्टूडियो लगाने वाले भरत साहू व रोहित कुमार से छह हजार रुपये, लैपटॉप, कैमरा व एक मोबाइल लूट लिये. वहीं, मेला लगाने वाले नरेंद्र गुप्ता साह व सुनील साहू से 14 हजार रुपये व दो मोबाइल लूट लिये.
पिछले 12-13 साल से मेले में स्टूडियो लगा रहे हैं. ईद में जुगसलाई में मेला लगाया था. जुगसलाई के बाद कुचाई में मेला लगाया गया. जिस स्टाफ का अपहरण हुआ है वह तीन साल से उनके साथ काम कर रहा है. वह (धर्मेंद्र) अभी मुगलसराय में हैं. आज ही जमशेदपुर लौट रहे हैं. अपहरण के बाद से अभी तक रोहित की कोई सूचना नहीं मिली है.