8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीएसटी का विरोध: व्यापारियों ने जलाये कपड़े, बंद आज

जमशेदपुर: वस्त्र व्यवसाय में जीएसटी लागू करने के विराेध में जमशेदपुर थोक वस्त्र विक्रेता संघ की अगुवाई में बुधवार काे जुगसलाई गोलचक्कर पर प्रतीकात्मक रूप से (कपड़ों की होलिका) वस्त्र दहन किया गया. व्यापारी शाम करीब पांच बजे जुगसलाई बाटा चौक में जमा हुए, जहां से जुलूस की शक्ल में गोलचक्कर पहुंचे. वहां कपड़ों का […]

जमशेदपुर: वस्त्र व्यवसाय में जीएसटी लागू करने के विराेध में जमशेदपुर थोक वस्त्र विक्रेता संघ की अगुवाई में बुधवार काे जुगसलाई गोलचक्कर पर प्रतीकात्मक रूप से (कपड़ों की होलिका) वस्त्र दहन किया गया. व्यापारी शाम करीब पांच बजे जुगसलाई बाटा चौक में जमा हुए, जहां से जुलूस की शक्ल में गोलचक्कर पहुंचे. वहां कपड़ों का अंबार लगाया गया और फिर उनका दहन किया गया. इस दौरान व्यापारियों ने जीएसटी के विरोध में नारे लगाये एवं केंद्र सरकार से इसे वापस लेने की मांग की.

जीएसटी के विराेध में गुरुवार काे कपड़ा एवं रेडिमेड दुकानदाराें ने बंद का आह्वान किया है. इससे पूर्व संघ के अध्यक्ष कमल जैन ने कहा कि आम जनता की मूलभूत आवश्यकताओं से जुड़े वस्त्र व्यापार पर जीएसटी लगने से न सिर्फ छोटे और मंझोले व्यापारियों के अस्तित्व पर संकट खड़ा हो जायेगा, बल्कि कपड़ा भी महंगा होगा. इससे आम उपभोक्ता प्रभावित होंगे, महंगाई बढ़ जायेगी.

उन्होंने कहा कि जीएसटी के विरोध में कल जमशेदपुर के वस्त्र व्यापारी हड़ताल पर रहेंगे. इस मौके पर नवल बरनवाल, कैलाश काबरा, बजरंग लाल भरतिया, स्वरुप गोलछा, अशोक सरायवाला, अनिल मोदी, प्रदीप बिदासरिया, राजू बिदासरिया, बनवारी भरतिया, ब्रज किशोर बरनवाल, संतोष छापोलिया, संजय सरायवाला, विजय कुमार, रणवीर साहू, कमल ओबरॉय, अजय सरायवाला, अनिल चौधरी, पंकज पाडिया, दिनेश काबरा समेत बड़ी संख्या में स्थानीय व्यवसायी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें