इस संबंध में ओड़िशा जसीपुर के पानसोपी गांव निवासी ट्रक चालक नवाे किशोर महतो के बयान पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को भी हिरासत में लिया है.
वह अपनी ट्रक को लेकर मानगो बस स्टैंड के किनारे ट्रेलर चालक के आने का इंतजार कर रहा था, तभी दो युवक आये. दोनों युवकों ने ट्रक चालक को कहां जाना है इसके बारे में पूछा और चले गये.कुछ देर बाद तीन-चार की संख्या में युवक आये. युवक सीधे केबिन में घुस गये और मारपीट करने लगे. गमछा से हाथ-पैर बांध दिया. शोर मचाने पर चाकू से हमला किया. हाथ, पैर, कमर में चोट लगी है. इसके बाद एक युवक ट्रक चलाकर उसे एक जगह पर ले गये. वहां पुलिया से उसे नीचे फेंक दिया गया.