शहीद कैप्टन के परिजनों से मिले नगर विकास मंत्री

पैगोड़ा चौक का नाम कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी होगा

By Prabhat Khabar News Desk | February 19, 2025 6:18 PM

हजारीबाग. झारखंड के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार बुधवार को हजारीबाग पहुंचे. शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी के जुलू पार्क स्थित आवास जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. उनके परिजनों से मुलाकात कर शहीद के प्रति संवेदना व्यक्त की. मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि झारखंड सरकार शहीद के परिजनों के साथ खड़ी है. सरकारी प्रावधान के तहत उनके परिजनों को सारी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. उन्होंने कहा कि हजारीबाग पैगोडा चौक का नामकरण कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी किया जायेगा. मंत्री ने नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद, सहायक नगर आयुक्त अनिल पांडेय को निर्देश दिया कि पैगोडा चौक का नाम कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी करें. शहीद की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. प्रतिमा का स्वरुप टोपी और राइफल लिये हुए सैनिक का होगा. उन्होंने कहा कि शहीद के आश्रितों को सरकारी नौकरी देने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास बातों को रखा जायेगा. इधर, झामुमो जिला कमेटी की ओर से सर्किट हाउस में मंत्री सुदिव्य कुमार का स्वागत किया गया. नेतृत्व झामुमो जिला सचिव नीलकंठ महतो, बड़कागांव प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह ने किया. स्वागत करने वालों में पूर्व विधायक जानकी यादव, गौरव पटेल, कमल नयन सिंह, प्रणव कुमार वर्मा, विकास राणा, दिलीप वर्मा, नगर अध्यक्ष नवीन प्रकाश, निसार अहमद, खालिद खलील, राजा, आनन्द सिंह, अजय कुमार, आफताब आलम, विवेक कुमार राणा, गुड्डू, राजेश केसरी, सुनील शर्मा, रवि सिंह, राजेश मेहता, दारू प्रखंड अध्यक्ष छत्रधारी कुशवाहा, रंजीत मेहता, सत्येंद्र मेहता, श्वेता दुबे, ताराना, उज्ज्वल सिंह, देवानंद कुमार, नईम राही सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है