आंगनबाड़ी केंद्रों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग व शौचालय निर्माण कार्य 15 दिन मे पूरा करें
उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने मंगलवार को समाहरणालय में आंगनबाड़ी केंद्रों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम तथा शौचालय निर्माण, मरम्मत को लेकर समीक्षा बैठक की
हजारीबाग. उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने मंगलवार को समाहरणालय में आंगनबाड़ी केंद्रों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम तथा शौचालय निर्माण, मरम्मत को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने सभी सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिकाओं एवं पीएचइडी विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों एवं सेविकाओं के लिए स्वच्छ पेयजल और शौचालय की सुविधा प्राथमिकता है. उन्होंने जिले के 400 आंगनबाड़ी केंद्रों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम तथा 180 आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय निर्माण कार्य को 15 दिनों के भीतर पूर्ण करने का निर्देश दिया.उन्होंने स्पष्ट किया कि अर्धनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्रों का किसी भी हाल में हैंडओवर नहीं लिया जायेगा. साथ ही सरकारी भवनों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में टैप वाटर कनेक्शन उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया गया, ताकि सभी केंद्रों में स्वच्छ पेयजल की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित हो सके. उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया. बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, संबंधित बीडीओ व सीओ, सभी सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिकाएं तथा पीएचईडी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे. बिरहोरों के बीच कंबल बंटा इचाक. नावाडीह पंचायत के भुसआ बिरहोर टोला में ठंड को देखते हुए मंगलवार को 50 बिरहोर परिवार के बीच कंबल बांटी गयी. कंबल राज्य सरकार के द्वारा उपलब्ध कराया गया था. वितरण प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार, उपप्रमुख सत्येंद्र कुमार, पंचायत सचिव सुबोध सिंह, कल्याण पदाधिकारी विजय सिंह ने किया. उप प्रमुख ने कहा कि प्रखंड के अन्य जरूरतमंदों के बीच स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा कंबल बांटी जायेगी. बीडीओ संतोष कुमार ने कहा कि अच्छी क्वालिटी की कंबल मिलने से लोगों को ठंड से राहत मिलेगी. इधर कंबल मिलने से बिरहोर परिवारों में खुशी का महौल देखा गया. इचाक. नावाडीह पंचायत के भुसआ बिरहोर टोला में ठंड को देखते हुए मंगलवार को 50 बिरहोर परिवार के बीच कंबल बांटी गयी. कंबल राज्य सरकार के द्वारा उपलब्ध कराया गया था. वितरण प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार, उपप्रमुख सत्येंद्र कुमार, पंचायत सचिव सुबोध सिंह, कल्याण पदाधिकारी विजय सिंह ने किया. उप प्रमुख ने कहा कि प्रखंड के अन्य जरूरतमंदों के बीच स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा कंबल बांटी जायेगी. बीडीओ संतोष कुमार ने कहा कि अच्छी क्वालिटी की कंबल मिलने से लोगों को ठंड से राहत मिलेगी. इधर कंबल मिलने से बिरहोर परिवारों में खुशी का महौल देखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
