श्री हरि सत्संग सांस्कृतिक प्रतियोगिता कार्यक्रम

सदर प्रखंड के बैहरी-सखिया स्थित शिवांगना शिव मंदिर मेला परिसर में एकल अभियान सरकार शिक्षा द्वारा आयोजित श्री हरि सत्संग सांस्कृतिक प्रतियोगिता कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया.

By VIKASH NATH | December 30, 2025 7:03 PM

हजारीबाग. सदर प्रखंड के बैहरी-सखिया स्थित शिवांगना शिव मंदिर मेला परिसर में एकल अभियान सरकार शिक्षा द्वारा आयोजित श्री हरि सत्संग सांस्कृतिक प्रतियोगिता कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ एकल विद्या अभियान के अध्यक्ष रामस्वरूप मिस्त्री ने किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत सरौनी कला की टीम ने मधुर गीत-संगीत से की. इस अवसर पर भेलवारा, कंचनपुर, चुटियारो, गुरहेत, सरोनी कला, बैहरी-सखिया, हुदहुदु, बिरबीर और मुकुंदगंज सहित 10 पंचायतों से करीब 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. मौके पर प्रशिक्षण प्रमुख जयंती देवी, संत व्यास रोहिणी जी, अंचल प्रशिक्षण प्रमुख नरेश पासवान, दहेज मुक्त संस्था के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप कुमार समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

कॉलेज के संस्थापक की पुण्य तिथि पर कंबल का वितरण

इचाक. सीडीएम डिग्री कॉलेज चंदा के संस्थापक स्व छत्रधारी प्रसाद मेहता की पुण्य तिथि पर उनके पुत्र अजय कुमार मेहता ने 150 वृद्ध विधवा निशक्त एवं असहाय महिला पुरुषों के बीच कंबल का वितरण किया. मौके पर मो मोहनी, मो कलावती, विनोद सिंह, अमीर सिंह, बीना मसोमात, नवीन पाठक, श्यामा ठाकुर, हीरामन राम, सरयू रविदास की पत्नी, पार्वती देवी, शनिचर ठाकुर, चेता पासवान, लालमुनि कुमारी, बुधनी देवी,अंश मसोमात, रौशन, मो पार्वती, मो कोकी के अलावा तेतरिया, जलौंध, उरूका, करियातपुर, चंदा एवं मोकतमा गांव के लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है