कोयले की अवैध ढुलाई करते एक ट्रैक्टर जब्त

चिमनी ईंट भट्ठा में बेरोकटोक ट्रैक्टर से अवैध कोयला गिराया जा रहा है.

By VIKASH NATH | December 30, 2025 7:09 PM

हजारीबाग. चिमनी ईंट भट्ठा में बेरोकटोक ट्रैक्टर से अवैध कोयला गिराया जा रहा है. इसकी जानकारी मिलते ही मुफस्सिल पुलिस ने छापामारी कर हुपाद गांव के निकट से कोयला लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. ट्रैक्टर में करीब तीन टन कोयला लदा हुआ है. पुलिस को देखते ही चालक ट्रैक्टर छोड़ कर फरार हो गये. मुफस्सिल पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर के इंजन नंबर के आधार पर वाहन मालिक के नाम व पते की जानकारी डीटीओ कार्यालय से लेकर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. चिमनी व बंगला ईंट भट्ठो में प्रतिदिन हजारों टन कोयला अवैध रूप से गिराया जा रहा है. इसमें चरही, चुरचु व आंगो थाना क्षेत्र मे संचालित चिमनी व बंगला ईंट भट्ठों प्रतिदिन ट्रेक्टर से अवैध रूप से कोयला गिराया जाता है. अवैध रूप से कोयला ढुलाई मे लगे ट्रैक्टरों का नंबर प्लेट नहीं होता है .ट्रैक्टर पकड़े जाने पर वाहन मालिक के नाम पर मामला दर्ज नहीं हो पाता है. कुश क्रांतिदर्शी योग सह वैकल्पिक चिकित्सालय में प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाण पत्र हजारीबाग. कॉपरेटिव कॉलोनी स्थित कुश क्रांतिदर्शी योग सह वैकल्पिक चिकित्सालय में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थियों के बीच मंगलवार को प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करने वाली प्रशिक्षु अंजली कुमारी, रीना कुमारी, चम्पा कुमारी एवं अंजली कुमारी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर चिकित्सालय के संचालक आचार्य मनोज कुमार कुशवाहा ने कहा कि यह संस्थान केवल उपचार का केंद्र नहीं, बल्कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है. यहां वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति के माध्यम से बिना दवा के प्राकृतिक एवं प्राचीन ज्ञान पर आधारित उपचार किया जाता है.प्रशिक्षुओं ने कहा कि प्रशिक्षण से उन्हें वैकल्पिक चिकित्सा की गहन जानकारी मिली है, जिससे भविष्य में सेवा व रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. अंत में आचार्य कुशवाहा ने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है