जविप्र विक्रेताओं के बीच 4जी इ-पॉश मशीन का वितरण

जन वितरण प्रणाली विक्रेता और स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने शहरी क्षेत्र और सदर प्रखंड के विक्रेताओं के बीच 4जी इ-पॉस मशीन का वितरण टाउन हॉल में किया.

By VIKASH NATH | December 30, 2025 7:04 PM

हजारीबाग. जन वितरण प्रणाली विक्रेता और स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने शहरी क्षेत्र और सदर प्रखंड के विक्रेताओं के बीच 4जी इ-पॉस मशीन का वितरण टाउन हॉल में किया. शहरी क्षेत्र के 107 डीलर एवं सदर प्रखंड में 90 डीलरों के बीच जिला आपूर्ति पदाधिकारी हजारीबाग ने मशीन वितरण कर शुरुआत की. 2016 अगस्त से 2जी मशीन से राशन वितरण करे थे. वर्षों पुरानी मांग आज पूरा की गयी. 4जी मशीन पाकर सभी ने खुशी का इजहार किया. मशीन दिलाने में जिला आपूर्ति पदाधिकारी मुरली यादव का अहम सहयोग रहा. मौके पर जविप्र विक्रेता के अध्यक्ष नंदु प्रसाद, शहरी क्षेत्र से अर्चना, चंदन कुमार, खुर्शीद आलम, सुनील, आनंद, अरुण राणा, सुरेश पासवान, रितु साव, राजेश सिंह, अशोक जायसवाल, मो सलीम, मो महताब, तबस्सुम अली, कुमोद दास, सदर प्रखंड के अध्यक्ष धनेश्वर महतो, गोबिंद गोप, विकास कुमार, दिलीप पासवान, सीताराम, महावीर राम, असगर अली, मो जलील, महेश राम, सबाना परवीन, सबिता गुप्ता, गोलू, मनोज कुमार गुप्ता एवं अन्य डीलरों ने भाग लिया. नापोखुर्द में देशी शराब के विरुद्ध छापामारी बड़कागांव. बड़कागांव पुलिस ने नापोखुर्द पंचायत में छापामारी अभियान चलाकर देशी शराब भट्ठी को ध्वस्त किया. इस दौरान 131 ड्राम जावा महुआ, लगभग 13 क्विंटल महुआ एवं लगभग 300 लीटर महुआ शराब नष्ट किया. छापामारी अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता स्वयं कर रहे थे. छापामारी अभियान में एसआई अमित कुमार सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है