कराटे प्रशिक्षक सम्मानित
झारखंड के कराटे प्रशिक्षक शिहान उदय कुमार को रांची के खेल गांव में बेस्ट प्रशिक्षक के रूप में सम्मानित किया गया.
हजारीबाग. झारखंड के कराटे प्रशिक्षक शिहान उदय कुमार को रांची के खेल गांव में बेस्ट प्रशिक्षक के रूप में सम्मानित किया गया. उन्हें यह सम्मान विश्व कराटे संघ के कोच, जज व रेफरी तथा ग्लोबल सेशिनकाई कराटे डो फेडरेशन के चीफ टेक्निकल डायरेक्टर हांसी प्रेमजीत सेन ने प्रमाण पत्र और मोमेंटो दिया. शिहान उदय कुमार के प्रशिक्षित छात्र-छात्राएं लगातार राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं. अब तक वे काफी संख्या में लड़कियों व महिलाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण दे चुके हैं. जनता दरबार में आये कई मामले, विभागों को निबटाने का निर्देश हजारीबाग. उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया. जिले के विभिन्न क्षेत्रों से दर्जनों फरियादियों ने उपायुक्त के समक्ष समस्याएं रखीं. उपायुक्त ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना. संबंधित पदाधिकारियों को आवेदनों की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में चौपारण प्रखंड के सुरेन्द्र सिंह ने खतियानी जमीन पर अन्य व्यक्ति द्वारा जबरन कब्जा करने, सीसीएल परियोजना चरही में कार्यरत कर्मी पूनम देवी ने बगल के क्वार्टर में रहने वाले आयुष सिंह द्वारा मारपीट एवं छेड़छाड़ किये जाने, विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के खेमलाल महतो ने अपनी जमीन पर दूसरे व्यक्ति द्वारा जबरन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण कराये जाने सहित अन्य लोगों ने शिकायत जनता दरबार में की. उपायुक्त ने संबंधित सीसीएल के जीएम, अंचलाधिकारी को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में जमीन मापी, दाखिल-खारिज, बंटवारा, वनपट्टा, से संबंधित जुड़े कई अन्य मामले भी प्राप्त हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
