ठंड को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था
जिले में ठंड एवं घने कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर के सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था करायी
हजारीबाग. जिले में ठंड एवं घने कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर के सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था करायी. इसके अलावा सभी प्रखंडों में अंचलाधिकारी एवं बीडीओ के माध्यम से प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की समुचित व्यवस्था करायी जा रही है. बस स्टैंड, चौक-चौराहे, बाजार क्षेत्र, थाना परिसर, अस्पताल परिसर एवं अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अलाव जलाकर ठंड से प्रभावित लोगों को राहत दी जा रही है. जिला प्रशासन ने जरूरतमंद, असहाय, वृद्धजनों एवं बेसहारा लोगों के बीच कंबल का वितरण किया, ताकि लोग शीतलहर से सुरक्षित रह सके. उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने शहरवासियों से ठंड एवं धुंध के दौरान विशेष सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने बाहर निकलने से बचने, गर्म वस्त्रों का प्रयोग करने तथा बच्चों एवं बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की अपील की है. मुखिया ने 600 जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल चौपारण. चौपारण पंचायत के मुखिया पिंकी देवी ने मंगलवार को बुजुर्ग, असहाय एवं विधवा महिलाओं के बीच कंबल का वितरण किया.उन्होंने अपने निजी खर्च से 600 जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. पिंकी ने कहा गरीब असहाय लोगों की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है. मानव सेवा से बढ़कर कोई धर्म नही है. उन्होंने पंचायत के बुजुर्गों से अपील किया कि क्षेत्र में कड़ाके की ठंढ़ पड़ा रही है. अनावश्यक कार्य को लेकर घर से बाहर नही जाय. पूर्व मुखिया बिनोद कुमार सिंह ने बताया उन्हें प्रखंड से मात्र 110 कंबल मिला है. शेष 600 कंबल उन्होंने निजी खर्च से बांटा है. मौके पर पंचायत सचिव राजेश कुमार, अनुज कुमार सिंह, सनी कुमार, अरुण रजक, बबलू सिंह, पंकज सिंह, फुलिया देवी, साहना खातून, सुभाष ठाकुर, कुंती देवी, ऋतु साव, मुस्लिम मियां, चिंता देवी, देवती देवी, चानो देवी, अर्जुन ठाकुर, अलखी देवी, उर्मिला देवी, मो.शौकत, निर्गुण देवी सहित कई लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
