कांग्रेस के विचारधारा को जिला, प्रखंड, मंडल, पंचायत तथा बूथ स्तर तक पहुंचाये : रमा खलखो
जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में जिला महिला कांग्रेस के तत्वावधान में बैठक हुई
30हैज20में- रमा खलखो व अन्य हजारीबाग. जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में जिला महिला कांग्रेस के तत्वावधान में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बेबी देवी ने की. मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष रमा खलको ने कहा कि संगठन सृजन अभियान अंतिम चरण पर है. इसलिए विशेषकर सभी जिम्मेदार पदाधिकारियों को अपना दायित्व तथा कर्तव्य को निष्ठापूर्वक समझना होगा. संगठन के व्यापक हित में उन्होंने जिला, प्रखंड, मंडल, पंचायत तथा बूथ लेवल एजेंट कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का संगठन कैसे मजबूत हो, समाज के अंतिम व्यक्ति तक संगठन की पहुंच कैसे बढ़े इसी सोच के साथ संगठन ने अधिक जान फूंकने की कवायद चल रही है. जिलाध्यक्ष बेबी देवी ने कहा कि जिला कमेटी के नेतृत्व में लगातार भाजपा की केन्द्र सरकार के विरोध में आंदोलन किया जा रहा है. प्रखंड, मंडल, बूथ स्तर पर गठन का कार्य हो रहा है. मौके पर प्रीति गुप्ता, निसार खान, मीनू सिंह, कल्पना भगत, अनस्तसिया मुर्मू, सुनैना देवी, ऊषा रानी, शबाना खातून, कंचन महतो, पूजा कुमारी सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
