झारखंड के इन दो युवकों पर भगवान मेहरबान, रातों रात Dream 11 पर जीते करोड़ों रुपये

Dream11: ड्रीम 11 पर हजारीबाग के सोनू कुमार और गिरिडीह के कुंदन कुमार मोदी 1 करोड़ रुपये 2 साल पहले ही जीत चुके हैं. खास बात ये है कि सोनू केवल 8वीं तक की ही पढ़ाई की है.

By Sameer Oraon | April 13, 2025 10:35 AM

Jharkhand Dream 11 Winner, रांची : कहा जाता है कि किसकी किस्मत कब चमक जाए कहना मुश्किल है. ये बात कई बार सच साबित हुई है. कुछ दिन पहले ही हमने रवि मेहता की खबर बतायी थी कैसे उसने ड्रीम-11 पर 5 लाख गंवाने के बाद 3 करोड़ रुपये की राशि जीत ली. आज हम आपको दो ऐसे शख्स की कहानी बतायेंगे जो ड्रीम-11 के फैंटसी ऐप से 49 रुपये की टीम बनाकर एक करोड़ रुपये का राशि जीत ली. खास बात तो ये है कि उनमें से एक मात्र आठवीं पास है. जी हां, हम बात कर रहे हैं टाटीझरिया के सोनू कुमार और गिरिडीह के रहने वाले कुंदन कुमार मोदी की.

हजारीबाग के सोनू की ऐसे चमकी किस्मत

हजारीबाग के टाटीझरिया प्रखंड प्रखंड क्षेत्र की भराजो पंचायत के रहने वाले सोनू कुमार की साल 2023 में अचानक किस्मत चमक गयी थी. उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में 1 करोड़ रुपये जीते थे. सोनू का कहना था कि उसने कभी नहीं सोचा था कि वह 1 करोड़ रुपये की राशि जीतेगा. उन्होंने बताया था कि वह 1 साल से लगातार इस फैंटसी ऐप पर टीम बना रहा था. लेकिन हर बार उन्हें निराश हाथ लग रही थी. लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच हुए टी-20 मुकाबले में उन्होंने अपनी किस्मत फिर आजमानी चाही. इस वजह से उन्होंने अपनी टीम बनायी और 1 करोड़ रुपये जीत लिये.

Also Read: झारखंड के इस युवक की रातों रात चमकी किस्मत, Dream 11 से जीता 1 करोड़ रुपये

कुंदन कुमार मोदी भी जीते चुके हैं 1 करोड़ रुपये

इसी तरह की कहानी झारखंड के गिरिडीह जिले के कुंदन कुमार मोदी की है. वह भी महज 49 रुपये में 1 करोड़ रुपये जीत लिया था. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल गये मैच में यह रकम जीता था. कुंदन ने बताया था कि वह करीब पांच वर्षों से ड्रीम 11 पर टीम बना रहे थे. वह तकरीबन 3000 से अधिक बना चुके लेकिन हर बार उन्हें असफलता मिल रही थी. उन्होंने जीतने के बाद लोगों को नसीहत देते हुए कहा था कि लोगों को ऐसे जोखिम भरा खेल खेलने से बचना चाहिए. अपनी समझदारी से नहीं खेलने पर भारी आर्थिक नुकसान व जमा पूंजी बर्बाद होने की आशंका बनी रहती है.

Also Read: झारखंड का यह शख्स Dream- 11 पर जीता था करोड़ों रुपये, अब जीता है ऐसी लाइफ