हजारीबाग में पेट्रोल पंप मैनेजर की दिनदहाड़े हत्या, रुपयों से भरा थैला लूटकर भागे अपराधी

Crime News : रांची-पटना मार्ग पर उच्च विद्यालय सिझुआ के पास आज दोपहर करीब 12 बजे दिनदहाड़े अपराधियों ने पेट्रोल पंप मैनेजर पर गोली चला दी है. फायरिंग करने के बाद अपराधी रुपयों से भरा थैला लूटकर फरार हो गये. घटना में मैनेजर की मौत हो गयी.

By Dipali Kumari | April 15, 2025 6:05 PM

Crime News| हजारीबाग, रामशरण शर्मा : हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र में रांची-पटना मार्ग पर उच्च विद्यालय सिझुआ के पास दिनदहाड़े अपराधियों ने पेट्रोल पंप मैनेजर पर गोली चला दी. फायरिंग करने के बाद अपराधी रुपयों से भरा थैला लूटकर फरार हो गये. घटना में मैनेजर की मौत हो गयी है.

11 लाख रुपए से भरा थैला लूटकर भागे अपराधी

शालपर्णी इंडियन पेट्रोल पंप के मैनेजर शंकर रविदास से पैसे लुटने आयें अपराधियों ने उन पर गोली चला दी और 11 लाख रुपए से भरा थैला लूटकर मौके से फरार हो गये. इसी बीच ड्यूटी खत्म होने के बाद पंप का एक कर्मी बोंगा गांव निवासी राजू प्रजापति उसी रास्ते अपने घर जा रहा था. रास्ते में मैनेजर को गिरा देख कर्मी उसके पास गया, तो देखा मैनेजर के पीठ पर गोली लगी हुई है. कर्मी ने तुरंत इसकी सूचना अन्य कर्मियों को दी. सूचना पाकर इचाक पुलिस मौके पर पहुंची. एस आई संतोष कुमार ने घायलावस्था में मैनेजर को आरोग्यम अस्पताल हजारीबाग ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

अपराधियों ने पीछे से चलायी गोली

पंप कर्मी विकास कुमार रविदास ने बताया कि रविवार और सोमवार को दो दिन बैंक बंद रहने के कारण सेल के 11 लाख रुपए बैंक में जमा नहीं पो पायें थे. शंकर रविदास अपने मोटरसाइकिल से 11लाख रुपए जमा करने भारतीय स्टेट बैंक जा रहें थे. इसी दौरान उच्च विद्यालय सिझुआ के पास पीछे से सफेद रंग की अपाची से दो अपराधियों ने ओवरटेक करते हुए शंकर रविदास को रोका. अपराधी रविदास से बैग छिनने लगे. छीना-झपटी के बीच जब शंकर भागने लगा तो अपराधी ने पीठ में गोली चला दी जिससे वह घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा. इसके बाद अपराधी रुपयों से भरा बैग लेकर सिझुआ स्कूल के पीछे के रास्ते से फरार हो गये.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

घटना की जानकारी पाकर हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार ,डीएसपी, प्रशिक्षु आईपीएस समेत अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहें हैं. घटना स्थल से पुलिस ने 7.85 बोर का एक खोखा बरामद किया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

इसे भी पढ़ें

एक ही पौधे में जमीन के नीचे आलू, ऊपर टमाटर, ये कैसे हुआ?

Rain Alert: पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवात का असर, रांची में ठनका गिरने से एक की मौत, पूरे झारखंड में बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट

संविधान संशोधन पर मुहर आज, 38 साल बाद बदलेगा झामुमो अध्यक्ष, शिबू सोरेन की जगह लेंगे हेमंत