हजारीबाग के न्यू बिरसा परियोजना में अपराधियों का तांडव, पेलोडर मशीन को जलाया, फायरिंग में सीसीएलकर्मी जख्मी

Crime News Hazaribagh: हजारीबाग और रामगढ़ जिले के सीमावर्ती इलाके के न्यू बिरसा परियोजना में अपराधियों ने तांडव मचाया. पेलोडर मशीन को जला दिया. कई वाहनों में तोड़फोड़ की. अपराधियों की फायरिंग में एक सीसीएलकर्मी घायल हो गया है.

By Mithilesh Jha | March 20, 2025 12:59 PM

Crime News Hazaribagh: हजारीबाग जिले के न्यू बिरसा परियोजना में अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया. एक पेलोडर मशीन को जला दिया. 2 पेलोडर मशीनों और 3 हाइवा के शीशे तोड़ दिये. इतना ही नहीं, दहशत फैलाने के लिए कोयला डिपो में फायरिंग भी की. फायरिंग में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) का एक कर्मचारी घायल हो गया. परियोजना के कर्मचारियों और आसपास के विस्थापितों में दहशत का माहौल है. विस्थापितों ने उरीमारी, बिरसा और न्यू बिरसा परियोजना में काम पूरी तरह से ठप कर दिया है. लोडिंग भी बंद है.

रामगढ़-हजारीबाग सीमा पर हुई घटना, 5 वाहनों में की गयी तोड़फोड़

घटना बुधवार की रात को रामगढ़ और हजारीबाग की सीमा पर स्थित उरीमारी न्यू बिरसा कोल डिपो में हुई. हथियार से लैस अपराधियों ने पहले 5 राउंड फायरिंग की. इसके बाद कोयला डिपो में खड़े जेसीबी को फूंक दिया. इसके बाद 5 अन्य वाहनों (2 जेसीबी और 3 हाइवा) में जमकर तोड़फोड़ की.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी : आदिवासी नायक जयपाल सिंह मुंडा : ऑक्सफोर्ड के स्कॉलर और भारत के संविधान निर्माता, जिन्होंने बदल दिया इतिहास

पुलिस को आता देख भागे अपराधी

बदमाशों की गोलीबारी में सीसीएल का एक कर्मचारी घायल हो गया. उसके पैर में गोली लगी है. घायल सीसीएलकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले घटना की जानकारी मिलते ही उरीमारी थाना के प्रभारी राम कुमार राम पेट्रोलिंग कार के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस को आता देख बदमाश वहां से फरार हो गये.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हिंदेगिर छापर से 10 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया

उरीमारी थाना प्रभारी ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस ने रांची जिले के हिंदेगिर छापर से 10 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. थाना प्रभारी ने कहा है कि अपराधियों को बख्शा नहीं जायेगा. परियोजना में उत्पात मचाने वाले जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे.

इसे भी पढ़ें

20 मार्च को कितने में मिल रहा है 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, आपके यहां क्या है भाव, यहां देखें

Weather Alert: मौसम विभाग ने जारी किये 4 अलर्ट, रांची समेत झारखंड के 16 जिलों में वज्रपात-वर्षा की चेतावनी

Indian Railways News: अप्रैल में मौर्य एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रहेंगी रद्द, पूरी लिस्ट यहां देखें

Gas Leak in Jharkhand: कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में गैस लीक, 2 छात्रा और रसोईया झुलसी

Ration Card E-KYC: झारखंड में 31 मार्च तक राशन कार्डधारी करा सकेंगे ई-केवाईसी