प्रदेश मंत्री नूतन तिवारी, संयोजक अविनेष सिंह ने विस्तारकों को एक से 15 जून तक केंद्र एवं राज्य की उपलब्धियों को बूथ स्तर पर पहुंचाने की बात कही. इसके अलावा 50-50 नये सदस्यों को पार्टी के टॉल फ्री नंबर से जोड़ने, शहीद सैनिकों के परिवार से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत होने, प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को बूथ स्तर तक लोगों को जुटा कर सुनाने, सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार की बातों को जन-जन तक पहुंचाने आदि की जानकारी दी गयी.
कार्यशाला को विधायक जानकी यादव, काशीलाल अग्रवाल, अमरदीप यादव, अमित यादव, अंजलि कुमारी ने भी संबोधित किया. मौके पर नगर अध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार, महेश सिंह, विवेकानंद सिंह, मरियम टुडू, प्रमोद सिंह, जीवन कुमार, ज्योति कुमार, दामोदर सिंह समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.