9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनोज व अकेला गुट आमने-सामने

सब्जी बाजार लेकर एसडीओ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन, हंगामा बरही : बरही सब्जी बाजार को लेकर दो गुटों में तनातनी की नौबत है. मंगलवार को दोनों गुटों ने अलग-अलग जुलूस निकाला और बरही एसडीओ कार्यालय पहुंचे. धनबाद रोड गुट के लोग दुकान बंद कर नारे लगाते हुए एसडीओ कार्यालय पहुंचे, जिसका नेतृत्व पूर्व विधायक अकेला […]

सब्जी बाजार लेकर एसडीओ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन, हंगामा
बरही : बरही सब्जी बाजार को लेकर दो गुटों में तनातनी की नौबत है. मंगलवार को दोनों गुटों ने अलग-अलग जुलूस निकाला और बरही एसडीओ कार्यालय पहुंचे. धनबाद रोड गुट के लोग दुकान बंद कर नारे लगाते हुए एसडीओ कार्यालय पहुंचे, जिसका नेतृत्व पूर्व विधायक अकेला यादव व भाजपा नेता शैलेंद्र सिन्हा कर रहे थ़े वहीं दूसरे पक्ष के लोग भी नारेबाजी करते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. बरही एसडीओ मो शब्बीर अहमद ने अपने कार्यालय में दोनों गुटों से अलग-अलग वार्ता की.
अकेला यादव के नेतृत्व में आये गुट ने एसडीओ से सब्जी बाजार को पूर्व की तरह सड़क के पास ही लगाने देने की मांग की. उनका कहना था कि हाट को गया रोड में स्थांनातरित नहीं किया जाये. यदि सड़क से हटाना बहुत जरूरी है, तो बाजार को एनएच परिसर में ले जाया जाये.
एसडीओ ने इस मामले में उचित विचार करने की बात कही. एसडीओ से मिलने गये प्रतिनिधिमंडल में बरही व्यवसायी संघ के अध्यक्ष कपिल केसरी, जिप सदस्य संतोष रविदास, भगवान केसरी, रितेश मधेशिया, कुणाल कतरियार, काशी केसरी सहित कई सब्जी विक्रेता शामिल थ़े गया रोड गुट ने प्रदर्शन के बाद एसडीओ को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में लिखा गया है कि धनबाद रोड में सब्जी बाजार लगने से गंदगी व सड़क जाम की समस्या बन जाती है़ इसलिए सब्जी विक्रेताओं ने तय किया है कि वे धनबाद रोड से हट कर गया रोड में शिव मंदिर के पास बाजार लगायेंगे. बाजार शिव मंदिर के पास इसी जगह लगना चाहिए़ एसडीओ के पास ज्ञापन देने के लिए प्रतिनिधिमंडल में बाजार संरक्षण समिति के सिकंदर निषाद, पूर्व मुखिया शमशेर आलम, मुखिया प्रतिनिधि रमेश ठाकुर, पंचायत समिति प्रतिनिधि राजेश केसरी मेवालाल, बलराम केसरी व जिप सदस्य संतोष रविदास शामिल थ़े
पुलिस प्रशासन चौकस
दोनों गुटों के तनातनी के कारण पुलिस चौकस थी़ एसडीओ कार्यालय में डीएसपी आनंद ज्योति मिंज, बरही थाना प्रभारी अवधेष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद थ़े शिव मंदिर परिसर में लगा बाजार: मंगलवार को भी सब्जी बाजार गया रोड स्थित शिव मंदिर परिसर में लगा. सड़क पर सब्जी बाजार नहीं लगे.
सड़क पर बाजार लगने से दुर्घटना की आशंका : विधायक
इस मामले में विधायक मनोज कुमार यादव ने प्रशासन से कहा है कि सब्जी बाजार रोड पर नहीं लगने द़ें इससे ट्रैफिक जाम की समस्या होती है और दुर्घटना का खतरा बना रहता है. प्रशासन एक सौ लोगों को खुश करने के लिए दस हजार लोगों को असुविधा में न डाल़े विधायक ने शिव मंदिर परिसर में लगे बाजार का मंगलवार को मुआयना किया और उन्हें हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें