Advertisement
सरिया में अपराधियों ने फूंकी चार जेसीबी
सरिया/हजारीबाग रोड. सरिया थाना क्षेत्र के घुटिया पेसरा गांव में शनिवार की रात अपराधियों ने चार जेसीबी मशीनों को जला दिया़ वहीं तीन राउंड हवाई फायरिंग भी की. इससे ग्रामीणों में दहशत है़ सरिया-अटका भाया घुटिया पेसरा में आरके कंस्ट्रक्शन सड़क निर्माण करा रहा है़ पथ निर्माण विभाग की यह योजना 51 करोड़ की है. […]
सरिया/हजारीबाग रोड. सरिया थाना क्षेत्र के घुटिया पेसरा गांव में शनिवार की रात अपराधियों ने चार जेसीबी मशीनों को जला दिया़ वहीं तीन राउंड हवाई फायरिंग भी की. इससे ग्रामीणों में दहशत है़ सरिया-अटका भाया घुटिया पेसरा में आरके कंस्ट्रक्शन सड़क निर्माण करा रहा है़ पथ निर्माण विभाग की यह योजना 51 करोड़ की है. इस सड़क की लंबाई 27 किलोमीटर है. इसके निर्माण में इस्तेमाल की जा रही चार जेसीबी मशीन उक्त गांव के प्राथमिक विद्यालय बापू नगर के प्रांगण में रखी गयी थी़ कंपनी के कर्मचारी विपिन कुमार पांडेय, जागेश्वर राय, फिरोज अंसारी तथा लखन यादव वहीं सोये थे़
उनके अनुसार रात लगभग 10.30 बजे एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक पहुंचे आैर कर्मचारियों को जगा कर जेसीबी की चाबी मांगी. नहीं देने पर अपराधियों ने हवाई फायरिंग की़ इसके बाद चारों जेसीबी पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी.
हो-हल्ला होने पर अपराधियों ने ग्रामीणों में दहशत फैलाने के लिए फिर से हवाई फायरिंग की़ इसके बाद अपराधी मुंडरो गांव की ओर भाग निकले़ बाद में ग्रामीण जुटे और आग बुझाने में लग गये. घटना की सूचना पाते ही एसडीपीओ दीपक कुमार शर्मा व थाना प्रभारी केएन सिंह पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया़ पुलिस को वहां से एक गोली का खोखा भी मिला़ संवेदक के प्रतिनिधि चंद्रकांत सिंह ने एसडीपीओ को बताया कि पिछले दस जुलाई को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर उन्हें मिलने और सड़क का निर्माण रोकने की बात कही थी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement