अोके…विभावि के विवेकानंद सभागार में 68 वें ऑल इंडिया कॉमर्स कांफ्रेंस का उदघाटन 24 राज्यों के 853 डेलीगेट्स शामिल. मेन इन इंडिया पर 110 शोध पत्र पढ़े जायेंगे. यूनाइटेड किंगडम की दो कंपनी के साथ एमओयू .हेडलाइन…उत्पादन को बढ़ावा देगा मेक इन इंडिया : राज्यपालहजारीबाग. मेक इन इंडिया प्रधान मंत्री की ओर से शुरुआत की गयी एक राष्ट्रीय पहल है. यह देश में बहुराष्ट्रीय कंपनियों एवं घरेलू कंपनियों को भारत में उत्पादन क्षेत्र में बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.उक्त बातें राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू ने शुक्रवार को विनोबा भावे विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार के उदघाटन अवसर पर कहीं. विनोबा भावे विश्वविद्यालय में 68वां ऑल इंडिया कॉमर्स कांफ्रेंस 2015 का उदघाटन विवेकानंद सभागार में शुक्रवार को दस बजे राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू ने किया. अध्यक्षता इंडियन कॉमर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ जयंत कुमार परिदा ने की. सम्मेलन में 24 राज्यों के 853 डेलीगेट्स शामिल हैं. मेन इन इंडिया पर 110 शोध पत्र पढ़े जायेंगे. राज्यपाल ने कहा कि देश की आबादी की 65 प्रतिशत जनसंख्या 35 वर्ष के आयु वर्ग से नीचे है. युवाओं को रोजगार देना मेक इन इंडिया का मुख्य उद्देश्य है. मेक इन इंडिया के माध्यम से भारत ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनेगा. इन युवाओं की कौशल क्षमता को बढ़ाने के लिए विवि के अहम योगदान होना चाहिए. कौशल प्राप्त युवाओं से ही गुणवत्ता पूर्ण उत्पादन की उम्मीद की जा सकती है. जिससे बाजार में भारतीय उत्पाद टिकाऊ होंगे एवं उनकी मांग बढ़ेगी. सेमिनार से शोधार्थियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा. कार्यक्रम में आइसीए सचिव डॉ बलविंदर सिंह ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की. आइसीए अध्यक्ष डॉ जयंत कुमार परिदा ने अध्यक्षीय भाषण दिये. आयोजन सचिव डॉ एमके सिंह ने स्वागत भाषण दिया. मंच संचालन पूजा पाठक एवं डॉ राजेश कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन प्रतिकुलपति प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने किया. युवाओं का कौशल विकास जरूरी : यशवंत सिन्हाहजारीबाग. पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशंवत सिन्हा ने कहा कि भारत बनाओ और भारत में बनाओ से ही मेक इन इंडिया का उद्देश्य सफल होगा. सकल घरेलू उत्पाद में कृषि का योगदान प्रत्येक वर्ष घटता जा रहा है. जबकि 55 से 60 प्रतिशत की आबादी कृषि पर निर्भर है. यह एक बड़ी समस्या है. इसका समाधान नहीं होने से भविष्य में स्थिति भयंकर होगी. भारत में युवाओं की बड़ी फौज है. इन्हें रोजगार मुहैया कराना भी एक चुनौती है. इन युवाओं का कौशल विकास कर औद्योगिक उत्पादन बढ़ाने की जरूरत है. इसके लिए इनोवेट इन इंडिया एवं तकनीकी विकास पर काम करना जरूरी है. भारत के अंदर जो मांग है, उसे भारत में पूर्ति करने के लिए उत्पादन करें. उन्होंने कहा कि भारत भारतीयों द्वारा बनेगा, भारत किसानों द्वारा बनेगा और भारतीयों द्वारा कमाया गया लाभ से ही भारत में पूंजी लगेगी. सेमिनार से जो निष्कर्ष निकलेगा उससे मेक इन इंडिया को लाभ मिलेगा.टेक्नोलॉजी पर शोध जरूरी : एसएस मीणाहजारीबाग. राज्यपाल के प्रधान सचिव सुरेद्र सिंह मीणा ने कहा कि मेक इन इंडिया को साकार करना है, तो कुछ करने की जरूरत है. उत्पाद में गुणवत्ता होनी चाहिए. वर्तमान समय में टेक्नोलॉजी दो माह में पुरानी हो जाती है. इस पर शोध कर्ताओं का ध्यान जाना चाहिए. हमारे देश में युवाओं की संख्या में ज्यादा है. इन्हें रोजगार देने की चुनौतियां भी हैं. मेक इन इंडिया को आगे बढ़ाने के लिए विवि का अहम स्थान है. विवि और उद्योगपतियों में सामंजस्य नहीं है. सिर्फ सम्मेलन करने से मेक इन इंडिया का उद्देश्य पूरा नहीं होगा. इसके लिए बिंदु चिह्नित कर काम करने की जरूरत है. झारखंड में मेक इन इंडिया के लिए परिस्थिति अनुकूल है. यहां बिंदुओं को चिह्नित कर काम करने जरूरत है. मिल कर काम करना होगा : डॉ नीरा यादवहजारीबाग. मानव संसाधन मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा कि मेक इन इंडिया के उद्देश्य को पूरा करने के लिए सभी को मिल कर काम करने की जरूरत है. मिल कर काम करने से राज्य के साथ साथ देश भी आगे बढ़ेगा. हम लक्ष्य बना कर योजना को पूरा कर सकते हैं. काम की समीक्षा जरूरी है. सेमिनार से व्यापार जगत, प्रबंधन एवं सूचना के क्षेत्र में बातें छन कर आयेंगी. जो देश के लिए उपयोगी होंगी. अनुशासन का न होना भी भ्रष्टाचार : प्रो गुरदीप सिंहहजारीबाग. कुलपति प्रो गुरदीप सिंह ने कहा कि हमारे देश की योजनाओं को दूसरे देश लेकर विकास कर रहे हैं. लेकिन यहां विकास नहीं हो रहा है. अगर हम अनुशासित नहीं हैं, तो यह भी एक भ्रष्टाचार है. हमें अनुशासित रह कर योजनाओं पर ईमानदारी पूर्वक काम करने की जरूरत है. तभी देश एवं राज्य की समस्या दूर होगी. झारखंड में कोयला है, लेकिन बिजली की कमी है. ऐसे पहलुओं पर चिंतन की जरूरत है. तभी मेक इन इंडिया का उद्देश्य पूरा होगा.कार्यक्रम में उपस्थित लोग विनोबा भावे विश्वविद्यालय में विभिन्न राज्यों से आये डेलीगेट्स के अलावा आयोजन सचिव डॉ एमके सिंह, डॉ एससी शर्मा, डॉ अमिताभ सामंता, डॉ जयदीप सान्याल, डॉ सुकल्याण मोइत्रा, डॉ रामयतन प्रसाद, डॉ एसके सिन्हा, डॉ राजेश कुमार, डॉ एसके अग्रवाल, पूजा पाठक, डॉ सरोज रंजन, डॉ नवीन कुमार सिंह, डॉ एम आलम, डॉ गंगा कुमार विनहा, संजीव कुमार शर्मा, सांवर मल अग्रवाल, महेश राय, सभी विभागाध्यक्ष, संकायाध्यक्ष, शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे. तीन लोगों को आइसीए अवार्ड 68 वां ऑल इंडिया कॉमर्स कांफ्रेंस 2015 के तीन दिवसीय सेमिनार के उदघाटन सत्र में तीन लोगों को आइसीए अवार्ड से सम्मानित किया गया. यह अवार्ड राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू, आइसीए सचिव डॉ बलबिंदर सिंह एवं अध्यक्ष डॉ जयंत कुमार परिदा ने दिया. डॉ गोविंद कुमार, रिजर्व बैंक ऑफ चेन्नई एवं समीर केसरी, आइआइएम लखनऊ को प्रो मन्नु भाई एमशाह मेमोरियल रिसर्च अवार्ड के लिए गोल्ड मेडल दिया गया. युवा शोधार्थी मनप्रीत कौर को सौरभ सिवारे मेमोरियल यंग रिसचर अवार्ड दिया गया. यह अवार्ड आइसीए प्रत्येक वर्ष सम्मेलन में देता है. एमओयू का अदान प्रदान विनोबा भावे विश्वविद्यालय में यूनाइटेड किंगडम की दो कंपनी के साथ एमओयू किया है. एमओयू का अदान-प्रदान शुक्रवार को 68वां ऑल इंडिया कॉमर्स कांफ्रेंस 2015 के तीन दिवसीय सेमिनार के उदघाटन सत्र में किया गया. यूनाइटेड किंगडम की तरफ से लुइस मार्टिन एवं विभावि की तरफ से कुलपति प्रो गुरदीप सिंह ने एमओयू का अदान प्रदान किया. ये दोनों कंपनियां विभावि के विद्यार्थियों का स्कील डेवलप करेंगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
ओके…विभावि के विवेकानंद सभागार में 68 वें ऑल इंडिया कॉमर्स कांफ्रेंस का उदघाटन
अोके…विभावि के विवेकानंद सभागार में 68 वें ऑल इंडिया कॉमर्स कांफ्रेंस का उदघाटन 24 राज्यों के 853 डेलीगेट्स शामिल. मेन इन इंडिया पर 110 शोध पत्र पढ़े जायेंगे. यूनाइटेड किंगडम की दो कंपनी के साथ एमओयू .हेडलाइन…उत्पादन को बढ़ावा देगा मेक इन इंडिया : राज्यपालहजारीबाग. मेक इन इंडिया प्रधान मंत्री की ओर से शुरुआत की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement