9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके… 13 किमी पैदल चल पंचायत पहुंचते हैं लोग

ओके… 13 किमी पैदल चल पंचायत पहुंचते हैं लोग पंचायत प्रोफाइलपंचायत-चंदौलपुरुष मतदाता-1501महिला मतदाता- 1333मतदान केंद्र- 09पंचायत वाच2बीजी1 में- चंदौल की खराब सड़क.बड़कागांव. जिले के बड़कागांव प्रखंड के अनुसूचित जाति बहुल पंचायत चंदौल पहाड़ के किनारे बसा है. इस पंचायत में कुल सात गांव है. यह पंचायत कोयला खदान से भरा है. फिर भी इस पंचायत […]

ओके… 13 किमी पैदल चल पंचायत पहुंचते हैं लोग पंचायत प्रोफाइलपंचायत-चंदौलपुरुष मतदाता-1501महिला मतदाता- 1333मतदान केंद्र- 09पंचायत वाच2बीजी1 में- चंदौल की खराब सड़क.बड़कागांव. जिले के बड़कागांव प्रखंड के अनुसूचित जाति बहुल पंचायत चंदौल पहाड़ के किनारे बसा है. इस पंचायत में कुल सात गांव है. यह पंचायत कोयला खदान से भरा है. फिर भी इस पंचायत के लोग बेरोजगार हैं. पंचायत के होरम, सोती, महुगाई कला गांव के लोग खेती पर निर्भर हैं. अमझरिया तक जाने के लिए रास्ता नहीं है. यहां की सड़क का हाल खस्ता है. लोग 13 किमी पैदल चल अमझरिया गांव के लोग पंचायत मुख्यालय पहुंचते हैं. हर वर्ग का ख्याल रखा: टुकनी देवी2बीजी14 में- मुखिया टुकनी देवीबड़कागांव. चंदौल पंचायत की मुखिया टुकनी देवी ने कहा कि विकास कार्यों में हर वर्गो का ख्याल रखा. आपदा प्रबंधन से 35 कूप मरम्मत, 30 कुंगा मनरेगा से बनवाया. 60 प्रतिशत वृद्धापेंशन स्वीकृत, 194 वृद्धापेंशन फार्म जिला में भेजा. मूला साव के घर से टेकन साव के घर तक पीसीसी, बंधु प्रजापति के घर से कमल प्रजापति के घर तक, जनक रजवार के घर से लालू रजवार के खेत तक पीसीसी पथ बनाया. इसके अलावा कई पुलिया भी बनाया. पंचायत में मूलभूत सुविधा का अभाव: मुनिताबड़कागांव. पंचायत चुनाव में मुखिया पद पर दूसरे स्थान पर रहनेवाली मुनिता देवी का कहना है कि पेयजल, बिजली व सिंचाई का अभाव है. लोग परेशान हैं. चंदौल से बकागांव मुख्य सड़क का निर्माण अधूरा रहा. अस्पतालों में डॉक्टरों की व्यवस्था नहीं हुई. राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन लाभ से जरूरतमंद लोग उपेक्षित हैं. ———————–कैसा हो जन प्रतिनिधि2बीजी2 में- रवि रंजन2बीजी3 में- प्रकाश2बीजी4 में- वीरेंद्र2बीजी5 में- उर्मिला2बीजी6 में- डोमन2बीजी7 में- मुकेशबड़कागांव. शिक्षक रविरंजन दास ने कहा कि सामाजिक समस्या का समाधान करने वाला प्रतिनिधि चाहिए. आइजीएम कॉलेज के प्रबंधन समिति के सदस्य प्रकाश महतो ने कहा कि स्वच्छ छवि वाला प्रतिनिधि को वोट देंगे. वीरेंद्र कुमार दास ने कहा कि ईमानदार व शिक्षित उम्मीदवार का चुनाव करेंगे. उर्मिला कुमारी ने कहा कि पढ़ा-लिखा व सामाजिक कार्य करनेवाले प्रत्याशी का चुनाव करेंगे. डोमन प्रजापति ने कहा कि जाति धर्म से ऊपर उठ कर काम करनेवाले को अपना मतदान करेंगे. मुकेश प्रजापति ने कहा कि ईमानदार व सामाजिक छवि वाला प्रतिनिधि हो. ———————-लोगों की प्रतिक्रिया2बीजी9 में- अमृत2बीजी10 में- सुलेखा2बीजी11 में- अमीर2बीजी12 में- शमशेर2बीजी13 में- मंजूबड़कागांव. शिक्षक अमृत साव ने कहा कि सिमराटांड़ में चेकडैम कार्य अधूरा है. लिफ्ट एरिगेशन नहीं बना है. सुलेखा कुमारी ने कहा कि होरम से चंदौल तक सड़क नहीं बनी. मो अमीर व मो शमशेर ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधा नहीं सुधरी. चंदौल मुख्य पक्की सड़क पांच वर्षों से अधूरी है. मंजू कुमारी व तारकेश्वर राम ने कहा कि खाद्य सुरक्षा कार्ड नहीं बना. लाल कार्ड वापों को जेनरल कार्ड बना दिया गया है. मंजू कुमारी ने कहा कि महिला सभा भवन नहीं बना. ————यादों मेंपहले पैसा हावी नहीं था: बाढ़ो सिंह2बीजी8 में-पूर्व मुखिया बाढ़ो सिंह.बड़कागांव. चंदौल के पूर्व मुखिया बाढ़ो सिंह 1978 में मुखिया बने थे. उन्होंने कहा कि पहले चुनाव में रुपये व जाति हावी नहीं थे. लोग ईमानदार व सामाजिक व्यक्ति को वोट देते थे. लेकिन अब तो चुनाव लड़नेवाले पैसे से वोट खरीद लेते हैं. इसमें मतदाताओं की गलती है. वे एक अच्छे व ईमानदार व्यक्ति की पहचान कर ही मतदान करें, ताकि पंचायत का विकास हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें