25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand news: नक्सली संगठन JPC के सबजाेनल कमांडर समेत 5 नक्सली गिरफ्तार, पुलिस ने 3 रायफल किया बरामद

jharkhand naxal news: हजारीबाग पुलिस और CRPF 22 बटालियन की संयुक्त कार्रवाई में प्रतिबंधित नक्सली संगठन JPC के सब जोनल कमांडर समेत 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से तीन रायफल भी जब्त किया है. इसमें पुलिस से लूटी रायफल भी शामिल है.

Jharkhand Naxal News: प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन JPC के सबजोनल कमांडर समेत पांच नक्सलियों को हजारीबाग पुलिस और CRPF 22 बटालियन की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से भारी मात्रा में रायफल और गोली बरामद किया है. इस बात की जानकारी एसपी मनोज रतन चौथे ने पत्रकारों को दी.

इन नक्सलियों की हुई गिरफ्तारी

जिला पुलिस और CRPF की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार नक्सलियों में चतरा सदर थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के सबजोनल कमांडर हरेंद्र गंझु उर्फ नेताजी उर्फ ललनजी, केरेडारी थाना क्षेत्र के कुठान गांव के एरिया कमांडर ईश्वर दयाल महतो, भागीरथ महतो, मनातु गांव के बालेश्वर राम और हफुआ गांव के रामकुमार महतो मुख्य है. वहीं, नक्सलियों के पास से पुलिस ने 3 रायफल जब्त किया है. इसमें .303 बोर का एक रायफल, दो .315 का रायफल, देसी कट्टा, .303 बोर का 10 जिंदा कारतूस, .315 बोर के 20 जिंदा कारतूस, लिक्विड जेलेटीन 7.5 किग्रा, दो डेटोनेटर, 50 प्रतिबंधित नक्सली संगठन जेपीसी का पर्चा, रसीद, एक काले रंग का स्कार्पियो जब्त हुआ है.

24 मार्च की रात कोल कंपनी में फायरिंग कर फैलाया था दहशत

एसपी मनोज रतन चौथे ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों ने केरेडारी थाना क्षेत्र स्थित एक कोल कंपनी में फायरिंग कर दहशत फैलाया था. घटना को अंजाम देनेवाले नक्सलियों पर कार्रवाई के लिए एक छापामारी दल का गठन किया था. एसपी को सूचना मिली कि केरेडारी मनातु लाजिदाग वन क्षेत्र में जेपीसी उग्रवादी संगठन के सबजोनल कमांडर समेत कई एरिया कमांडर एक जगह जुट कर बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे हैं. इसके आधार पर जिला पुलिस और सीआरपीएफ 22 बटालियन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उग्रवादियों को गिरफ्तार किया. इसका नेतृत्व सीआरपीएफ के ब्रजेश कुमार और सीसीआर डीएसपी आरिफ एकराम ने की. एसपी ने कहा कि बरामद रायफल पुलिस से लूटे गये प्रतीत होता है. इसकी जांच की जा रही है. वहीं, जब्त स्कार्पियो वाहन से पकड़े गये उग्रवादी लेवी वसूलने में इस्तेमाल करते थे.

Also Read: BSF के 371 नये जवानों का हजारीबाग के मेरू में पासिंग आउट परेड संपन्न, DG बोले- देश सेवा सर्वोपरि

10 वर्ष का सजा काटकर जेल से निकला है भागीरथ

उन्होंने बताया कि भागीरथ महतो पूर्व में भाकपा माओवादी संगठन में काम करता था. पकड़े जाने के बाद उसे न्यायालय ने दस वर्ष का सजा सुनाया था. भागीरथ सजा काट कर बाहर निकलने के बाद जेपीसी उग्रवादी संगठन को पुनर्जीवित करने में जुट गया. पकड़े गये भागीरथ महतो और ईश्वर दयाल महतो दोनों पिता-पुत्र है. दोनों मिलकर जेपीसी संगठन को मजबूत करने के लिए दहशत फैलाकर लेवी वसूलने का काम करने लगा.

छापामारी दल में शामिल पदाधिकारी

छापामारी दल का नेत‍त्व सीआरपीएफ 22 बटालियन के ब्रजेश कुमार, सीसीआर डीएसपी आरिफ एकराम, सीआरपीएफ के दुर्गेश कुमार, केरेडारी थाना प्रभारी नायल गोडविन केरकेट्टा, कोर्रा थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी, नक्सल शाखा व तकनीकी शाखा के पदाधिकारी व क्यूआरटी टीम शामिल थे.

रिपोर्ट : शंकर प्रसाद, हजारीबाग.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें