8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 हजार रुपये लेकर युवक फरार

इचाक. बैंक ऑफ इंडिया इचाक से निकले नोट की जांच के नाम पर 16 हजार रुपये लेकर एक युवक भाग गया. घटना मंगलवार दोपहर की है. जब डुमरौन गंाव निवासी रघु महतो पिता चरण महतो ने बीओआइ शाखा के अपने बचत खाते से 33 हजार रुपये की निकासी कर उसकी गिनती कर रहे थे. इसी […]

इचाक. बैंक ऑफ इंडिया इचाक से निकले नोट की जांच के नाम पर 16 हजार रुपये लेकर एक युवक भाग गया. घटना मंगलवार दोपहर की है. जब डुमरौन गंाव निवासी रघु महतो पिता चरण महतो ने बीओआइ शाखा के अपने बचत खाते से 33 हजार रुपये की निकासी कर उसकी गिनती कर रहे थे.

इसी बीच परिसर में बैठा एक व्यक्ति आया और यह कहते हुए रुपये को हाथ में ले लिया कि आज-कल 500 और 1000 रुपये का जाली नोट बैंक में भी आ जाता है. मैं जाली नोटों की पहचान आसानी से कर लेता हूं. लाइये मिला देता हूं. इतना सुनते ही रघु महतो ने सारे रकम युवक को थमा दी. उसने राशि को गिनते हुए 17 हजार रुपये रघु महतो को थमा दिया. इतने में युवक शेष राशि लेकर परिसर से चंपत हो गया. भुक्तभोगी ने इसकी सूचना बैंक ऑफ इंडिया शाखा के प्रबंधक अभिषेक कुमार और थाना प्रभारी नवीन प्रसाद को दी है. रघु महतो को प्रबंधक अभिषेक कुमार और थानेदार नवीन प्रसाद ने कहा कि सीसी टीवी कैमरे के फुटेज की जांच की जा रही है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जायेगा. समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें