दारू : दारू प्रखंड के पुनाई लोहड़ी कला गांव में 16 जंगली हाथियों का झुंड रात भर उत्पात मचाया. फिर खैरा जरगा जंगल की ओर चले गये.सुबह होते ही हाथियों का झुंड गांव के नजदीक गोबराही नदी के पार स्थित धान के खेत में दिन भर आराम करते रहे. इससे ग्रामीण काफी दहशत में हैं. सूचना मिलने के बाद भी वन विभाग के पदाधिकारी घटना का जायजा लेने नहीं पहुंचे हैं.
कब हुई घटना : शुक्रवार की देर रात हाथियों का झुंड पुनाई और लोंहड़ी कला पहुंचा. हाथियों ने पुनाई के कामेश्वर भुइयां का इंदिरा आवास का दरवाजा समेत दर्जनों किसानों की फसल रौंद कर नष्ट कर डाला.इससे किसानों ने करीब 50 हजार रुपये की क्षति बतायी.
इसमें सालो भुइयां, सुकर, दुखन, दारा भुइया और लोंहड़ी कला के किशुन महतो, ईश्वर, सत्येंद्र, कैलाश प्रसाद, भुवनेश्वर यादव, फातो भुइयां की फसल नष्ट हुई है.जेविएम के पंचायत अध्यक्ष रामकुमार महतो और राजद के प्रखंड अध्यक्ष सह उपमुखिया मिठू रविदास ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.