Advertisement
डीसी ने एजीएम पर अभद्रता व एजीएम ने मारपीट का आरोप लगाया
डीसी और महाप्रबंधक के बीच विवाद नहीं बढ़ाने पर सहमति बनीं हजारीबाग : डीसी सुनील कुमार ने एनटीपीसी के उप महाप्रबंधक राकेश नंदन सहाय पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. जबकि उप महाप्रबंधक राकेश नंदन सहाय ने डीसी सुनील कुमार पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. विवाद के बाद एनटीपीसी के महाप्रबंधक […]
डीसी और महाप्रबंधक के बीच विवाद नहीं बढ़ाने पर सहमति बनीं
हजारीबाग : डीसी सुनील कुमार ने एनटीपीसी के उप महाप्रबंधक राकेश नंदन सहाय पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. जबकि उप महाप्रबंधक राकेश नंदन सहाय ने डीसी सुनील कुमार पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.
विवाद के बाद एनटीपीसी के महाप्रबंधक रवींद्र सिंह राठी और डीसी सुनील कुमार ने आपस में बैठक की. दोनों ओर से विवाद आगे नहीं बढ़ाने पर सहमति बनी. दोनों ओर से बयान व आवेदन थाने में नहीं दिया गया.
डीसी सुनील कुमार ने कहा कि राकेश नंदन के साथ कोई मारपीट नहीं की गयी है. आज सुबह मेरे आवास पर मिलने आये थे. पिछले दिनों आयुक्त की समीक्षा बैठक में राकेश नंदन ने अभद्रता के साथ अधिकारियों से बात करते हुए जिला प्रशासन पर भी आरोप लगाये थे.
आज उनसे कहा गया कि जिला प्रशासन एनटीपीसी के मामले में पूरा सहयोग कर रहा है. पगार गोली कांड को लेकर एनटीपीसी और स्थानीय लोगों के बीच विवाद का समझौता भी जिला प्रशासन ने कराया. हर तरह का सहयोग दिया जा रहा है. इसके बाद भी राकेश नंदन अभद्रता से कह रहे थे कि हमारा अमुख-अमुख लोगों से परिचय है.
कई लोग मेरे उच्च अधिकारी हैं. इसी पर मैंने उस पर कार्रवाई कर जेल भेजने की बात कही. अभद्रता को देख कर सुरक्षा कर्मियों को चेंबर में बुलाया. इसके बाद वे यहां से चले गये. बाद में जाकर मारपीट संबंधी आरोप और कई तरह के ड्रामा करने की जानकारी मिली है. उप महाप्रबंधक राकेश नंदन ने कहा कि एनडीसी के बुलावे पर डीसी से मिलने के लिए आवास पर गये थे. हमारे साथ एक अधिकारी श्रीकांत भी थे. वह चैंबर से बाहर था.
डीसी ने कहा कि हर जगह जिला प्रशासन की शिकायत कर रहे हो. अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए एल्यूमीनियम के पाइप से जांघ में मार दिया. जिससे हमें चोट आयी है. इसका इलाज सदर अस्पताल में कराया हूं. बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर करवा लिया. सदर अस्पताल मुङो देखने महाप्रबंधक रवींद्र सिंह राठी एवं अन्य अधिकारी आये थे. महाप्रबंधक रवींद्र सिंह राठी ने कहा कि इस पूरे विवाद पर मुङो कुछ नहीं कहना है. पूछा गया कि क्या हुआ है. उन्होंने कहा मुङो नहीं पता.
सदर थाना प्रभारी बीएन सिंह ने कहा कि एनटीपीसी के अधिकारियों की ओर से कोई बयान व आवेदन नहीं दिया गया है. वहीं जिला प्रशासन की ओर से कोई बयान व आवेदन नहीं आया है. सदर अस्पताल के ओपीडी प्रभारी डॉ आरएन सिंह ने कहा कि सदर थाना पुलिस को सूचना दिया गया.
जब तक पुलिस आती उससे पहले ही मरीज वाहन बुला कर रांची चले गये. रांची में उनका इलाज मेडिका अस्पताल में डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा की देख-रेख में चल रहा है. यहां उनकी स्थिति स्थिर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement