हजारीबाग : घर की साफ सफाई व चौका–बरतन का काम करनेवाली महिला ने एक व्यक्ति पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. महिला ने जाति सूचक, आपत्तिजनक शब्द कहने का भी आरोप लगाया है. उसने सीजेएम न्यायालय में परिवाद पत्र दायर किया है.
इसके अनुसार हीराबाग विजय एनक्लेव फ्लैट नंबर ए-406 के निवासी पर यह आरोप लगाया गया है. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार सिंह को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है.