9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों ने वेतन भुगतान की मांग की

हजारीबाग. झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ ने बैठक कर लंबित वेतन भुगतान से संबंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा. प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि शिक्षकों का छह माह से लंबित भुगतान नहीं होने से शिक्षकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नियुक्ति के समय से ही अनियमित वेतन भुगतान की समस्या […]

हजारीबाग. झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ ने बैठक कर लंबित वेतन भुगतान से संबंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा. प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि शिक्षकों का छह माह से लंबित भुगतान नहीं होने से शिक्षकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नियुक्ति के समय से ही अनियमित वेतन भुगतान की समस्या प्लस टू शिक्षकों के साथ बनी हुई है. वेतन भुगतान नहीं होने के कारण दैनिक जीवन के नियमित खर्च का वहन करना शिक्षकों के लिए सरदर्द बना हुआ है. सुनील कुमार ने कहा कि सरकार प्लस टू शिक्षकों का अविलंब वेतन भुगतान नहीं करती है, तो शिक्षक चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. मुख्यमंत्री को दिये गये ज्ञापन में कहा है कि वेतन भुगतान का मद योजना से गैर योजना में परिवर्तित किया जाये. प्लस टू छात्र के हित को ध्यान में रखते हुए प्लस टू विद्यालयों में भवन, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, शौचालय के अलावा मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो. प्लस टू विद्यालयों में रिक्त पदों पर विषयवार शिक्षक, प्रयोगशाला सहायक, लाइब्रेरियन की नियुक्ति की जाये. उच्च विद्यालयों से प्लस टू विद्यालयों में आये शिक्षकों की सेवा निरंतरता एवं वेतन संरक्षण का लाभ दिया जाये. इस मौके पर कोषाध्यक्ष अतहर हसन, संयुक्त सचिव गोविंद महतो, रामबिलास पासवान, अनिल कुमार, कमलेश कुमार, फनरविर नाथ महतो, अशोक कुमार, अनुज कुमार, योगेंद्र प्रताप ठाकुर उपस्थित थे. इधर शिक्षकों ने हजारीबाग के विधायक मनीष जायसवाल को भी ज्ञापन सौंपा है. उसमें कहा है कि सरकार से जल्द से जल्द वेतन भुगतान कराये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें