जानकी यादव के जीत पर बरकट्ठा में निकला जुलूस24 बीकेटी1में- लोगों का अभिवादन करते नवनिर्वाचित विधायक जानकी यादव .बरकट्ठा. बरकट्ठा विस सीट से नवनिर्वाचित विधायक प्रो जानकी यादव के बरकट्ठा पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. उनके आगमन पर बरकट्ठा में विजय जुलूस निकाली गयी. जुलूस कोनहराखुर्द गांव से शुरू होकर बरकट्ठा, डाकडीह, मेन रोड, थाना, अस्पताल होते हुए पार्टी कार्यालय में आकर समाप्त हुई. जुलूस में शामिल कार्यकर्ता एक दूसरे को गुलाल अबीर लगा कर डीजे पर थिरक रहे थे. जानकी यादव फूलों से सजी खुली जीप पर सवार होकर जनता का अभिवादन कर रहे थे. उन्होंने मतदाताओं का आभार प्रकट करते हुए लोगों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि जनता ने मुझ पर जो भरोसा किया है. उसे मैं पूरा करने का प्रयास करूंगा. कहा कि 27 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद मिली सफलता का श्रेय उन्हें आम जनता को देते हुए कहा कि मुझे सभी वर्गों व समुदायों के लोगों का समर्थन मिला. जिसे मैं पांच वर्षों तक पूरा करने का प्रयास करूंगा. जुलूस में जिलाध्यक्ष कृष्णदास पांडेय, कलीम खान, बसंत साव, मुखिया राजकुमार नायक, मोइन अंसारी, दशरथ यादव, पंसस कासिम मियां, प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा चौधरी, संजय साव, धानेश्वर यादव, सतार खान, मो गफार, केदार यादव, मोनू राज, शंभु साव, परमेश्वर साव, राजेंद्र साव, भीम गोस्वामी, सुशील पांडेय, समसुल अंसारी आदि शामिल थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
जनता के भरोसा को नहीं तोड़ूंगा: जानकी
जानकी यादव के जीत पर बरकट्ठा में निकला जुलूस24 बीकेटी1में- लोगों का अभिवादन करते नवनिर्वाचित विधायक जानकी यादव .बरकट्ठा. बरकट्ठा विस सीट से नवनिर्वाचित विधायक प्रो जानकी यादव के बरकट्ठा पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. उनके आगमन पर बरकट्ठा में विजय जुलूस निकाली गयी. जुलूस कोनहराखुर्द गांव से शुरू होकर बरकट्ठा, डाकडीह, मेन रोड, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement