संदीप की हत्या के आरोपी रिजवान को भेजा गया जेल
पुलिसकर्मियों समेत कई को लगी चोट
हत्या के विरोध में बंद रही दुकानें, रोड जाम
हजारीबाग : बड़ा बाजार चौक निवासी संदीप कुमार जायसवाल की हत्या के खिलाफ सोमवार को शहर की दुकानें बंद रहीं. हत्या को लेकर बजरंग दल ने बंद बुलाया था. संदीप का शव पोस्टमार्टम के बाद सुबह नौ बजे घर में पहुंचा, तो लोगों ने शव के साथ झंडा चौक जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने हत्या के आरोपी रिजवान के घर पर पथराव किया. वहां मौजूद पुलिस बल ने लाठी चार्ज कर लोगों को खदेड़ा. कई लोग चोटिल हुए.
पत्थर से एक-दो जवान भी जख्मी हुए. इससे पहले दुकानें बंद करा रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर भी पुलिस ने बल प्रयोग किया. इस बीच रविवार की रात कारगिल पेट्रोल पंप हरनगंज के पास से गिरफ्तार आरोपी रिजवान को जेल भेज दिया गया. संदीप के पिता उमेश प्रसाद जायसवाल के बयान पर सदर थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
पैसे के लेन-देन को लेकर हुआ था विवाद : सदर थाने में दर्ज प्राथमिकी में उमेश प्रसाद नें कहा है : रिजवान उर्फ रिजु और मेरे पुत्र अमित कुमार जायसवाल व अनुज जायसवाल के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद हो रहा था. सूचना पाकर हम वहां पर पहुंचे. इसी बीच रिजवान का भाई बबलू और चरका भी वहां आ गये. विवाद बढ़ते देख दुकान में बैठा मेरा तीसरा पुत्र संदीप कुमार जायसवाल भी वहां पहुंचा. वह बीच बचाव करने लगा. उसी समय रिजवान पास के मोची शैलेंद्र की दुकान से चमड़ा छीलनेवाला बटाने ले आया और संदीप के सीने में घोंप दिया.