बड़कागांव. बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के झाविमो प्रत्याशी शिवलाल महतो ने आराहारा, लंगातु, जुबरा,चेपाकला सहित कई गांवों का दौरा किया. श्री महतो ने कहा कि नये दौर में नये नजरिये के साथ विकास का पैमाना तैयार किया जायेगा. अपने क्षेत्र के लोगों की चिंता है.
आखिर समृद्घि तले अंधेरा क्यों है? इस सवाल का जवाब तथाकथित नेताओं को देना चाहिए. पीछे जो लोगों ने किया है, उस पर न सोच कर अब हमें आने वाले वक्त का सोचना है. अब वक्त है कि नकारात्मक बातों को छोड़ कर विकास की मुहिम पर ध्यान दिया जायेगा.
नये वक्त में नयी जरूरतों पर ध्यान देना होगा. निर्माण और विकास का अग्रणी अध्येता बनना मेरा उद्देश्य है. लोक सेवा की गुणवत्ता से संबंधित मुद्दों पर ध्यान दिया जायेगा. विकास के प्रति प्रतिबद्घता मेरी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि मैं लोकतांत्रिक, बहुलता वादी समाज में ऐसी नीतियों के निर्माण पर जोर दूंगा जो सभी के लिए अधिक अवसरों का सृजन करे.
दौरे में भोला महतो, कौलेश्वर यादव, गोविंद माली, लखन महतो, विमल महतो, अशरफ अंसारी, अनिल राणा, लियाकत अंसारी, मुखिया किशोर महतो, दुर्गा चरण प्रसाद, सुखदेव प्रसाद, ब्रह्मदेव महतो, राजेंद्र बेदिया, राजेंद्र महतो, आशीष ठाकुर, पवन महतो, शिवनंदन, आजाद अंसारी, अनवर हुसैन, अखिलेश प्रसाद, गिरिजा शंकर, मो नईम, अजय कुमार सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे. २