हजारीबाग : रांची की नवनिर्वाचित मेयर आशा लकड़ा का डीवीसी सभा गार में बुधवार को अभाविप ने नागरिक अभिनंदन किया. मौके पर श्री लकड़ा ने कहा कि लगभग 17 वर्ष तक अभाविप में कार्य किया.
इस मुकाम पर है तो इसमें अभाविप जैसे आदर्श संगठन और उसके कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है. विभावि के उप कुलसचिव डॉ विजय सिंह ने कहा कि जनता की उम्मीदों के अनुरूप अब कार्य करना होगा. कार्यक्रम को आरएसएस के विभाग संचालक गंगाधर दुबे, नंदकिशोर कर्ण, अभाविप के अमित चौबे, मुक्ता सहाय ने संबोधित किया. मंच संचालन अमरदीप यादव और धन्यवाद ज्ञापन राजेश मेहता ने किया.