8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल से केरेडारी में दर्जनों स्कूल बंद

केरेडारी : पारा शिक्षकों की हड़ताल के कारण केरेडारी प्रखंड के दर्जनों प्राथमिक एवं नव प्राथमिक सरकारी स्कूल बंद हैं. वहीं मध्याह्न भोजन भी प्रभावित है. प्रखंड में कुल 87 सरकारी शिक्षक हैं, जबकि 311 पारा शिक्षक हैं. कुल 398 शिक्षकों पर 104 स्कूलों के संचालन का जिम्मा है. अधिकांश स्कूलों का कार्यभार प्रभारी शिक्षक […]

केरेडारी : पारा शिक्षकों की हड़ताल के कारण केरेडारी प्रखंड के दर्जनों प्राथमिक एवं नव प्राथमिक सरकारी स्कूल बंद हैं. वहीं मध्याह्न भोजन भी प्रभावित है. प्रखंड में कुल 87 सरकारी शिक्षक हैं, जबकि 311 पारा शिक्षक हैं. कुल 398 शिक्षकों पर 104 स्कूलों के संचालन का जिम्मा है. अधिकांश स्कूलों का कार्यभार प्रभारी शिक्षक के आलावा पारा शिक्षकों के हाथों में है.
शिक्षकों के हड़ताल पर जाने से सरकार की शिक्षा व्यवस्था ठप हो गयी है. स्कूल खुले हैं, लेकिन पढ़ानेवाले शिक्षक नहीं हैं. गुरुवार को प्रखंड के नवप्रवि सिरोइया, प्रवि जोखी टोला, प्रवि कौलेश्वरी बागी, नवसृजित प्रावि घुटू, नव प्रवि करमाही, नव प्रवि लकराही टोला का भ्रमण करने दौरान नव प्रवि जोखीटोला को छोड़ सभी विद्यालय बंद मिले.
कई स्कूलों के गेट पर ताले लटके हुए थे. प्रावि जोखी टोला में कुल नामांकित 40 बच्चे में मात्र 10-12 बच्चे उपस्थित थे. रसोइया खाना बना रही थी और परिसर में बच्चे खेल रहे थे. यहां के ग्रामीणों ने बताया कि सभी स्कूल पिछले 10 दिनों से बंद है. बच्चों को खाना भी नहीं दिया जाता. ग्रामीण अब बच्चों का दाखिला बगल के निजी स्कूलों में कराने का मन बना रहे हैं.
क्या कहते हैं बीइइओ
केरेडारी बीइइओ ने कहा कि विद्यालय बंद हैं. इसकी जांच की जा रही है. सभी सीआरपी को विद्यालय में एमडीएम बंद होने एवं स्कूल की जांच करने का निर्देश दिया गया है. जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी. आला अधिकारियों को सूचना दी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें