झुमरीतिलैया : झुमरीतिलैया शहर में लगातार हो रही लूटपाट की घटनाओं के विरोध में बुधवार की शाम भाजपा नेताओं ने मशाल जुलूस निकाला. जुलूस पुराना सीडी स्कूल से निकला गया. जुलूस में शामिल लोग पूरे शहर का भ्रमण करते हुए झंडा चौक पहुंचे. जुलूस का नेतृत्व नगर मंडल अध्यक्ष देव नारायण मोदी ने किया. इस दौरान पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गयी.
जुलूस में शामिल नेताओं ने कहा कि जिले में पुलिस तंत्र पूरी तरह से विफल है. ज्ञात हो कि पिछले 15 दिन के अंदर झुमरीतिलैया शहर में लगभग आधा दर्जन लूट की घटनाएं घट चुकी हैं. इससे लोगों में दहशत का माहौल है.
मौके पर जिलाध्यक्ष प्रकाश राम, वरिष्ठ नेता रमेश सिंह, रामचंद्र सिंह, रवि मोदी, डॉ नरेश पंडित, रमेश हर्षधर, बीरेंद्र सिंह, शिवेंद्र नारायण, सुभाष वर्णवाल, बसंत मेहता, मुकेश शर्मा, सहदेव शर्मा, अजय मोदी, अजय सिंह, प्रदीप गुरु, अजय झा, लीना देवी, वीरेंद्र राम, बैद्यनाथ यादव, ललन सिन्हा आदि मौजूद थे.
माकपा ने निकाला प्रतिवाद मार्च : इधर, पश्चिम बंगला में वामपंथी कार्यकर्ताओं पर हमला व गरीबों को वोट से वंचित रखने का आरोप लगाते हुए माकपा कार्यकर्ताओं ने शहर में प्रतिवाद मार्च निकाला. मार्च में मुख्य रूप से राज्य कमेटी सदस्य संजय पासवान व प्रभारी जिला सचिव महेश भारती शामिल थे. प्रतिवाद मार्च के बाद झंडा चौक पर सभा की गयी. अध्यक्षता सुरेंद्र राम ने की. इस दौरान वक्ताओं ने पश्चिम बंगला की ममता बनर्जी की सरकार पर निशाना साधा. इस मौके पर मनोज वर्णवाल,महेंद्र तुरी, विजय सिंह, नीरज सिंह आदि मौजूद थे.