बरही : हजारीबाग के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला सोमवार को बरही प्रखंड के कोनरा पंचायत में एसबीएम के तहत लाभुकों द्वारा बनाये जा रहे शौचालय का निरीक्षण किया. उन्होंने पंचायत के गिलान तोला में महेंद्र रविदास, पुनिया देवी, पूनम देवी, सुदामा देवी सहित 11 लोगों के पूर्ण हो चुके शौचालय को देखा.
इसकी सराहना की व लाभुकों को आश्वासन दिया कि दो दिन में उन्हें प्रोत्साहन राशि 12 हजार रुपये का चेक दे दिया जायेगा. साथ ही लाभुकों से अपील की कि वे शौचालय का प्रयोग अवश्य करें. तभी इसके लाभ को आप महसूस कर पायेंगे. मजदूरों से कहा कि वे अन्य लाभुकों के शौचालय बनाने में मदद करें. कोनरा पंचायत को ओडीएफ घोषित करने के लिए 200 शौचालय बनाने का लक्ष्य है. अभी मात्र 31 शौचालय पर काम चल रहा है.
उधर कोनरा पंचायत भवन में पंचायत के मुखिया मो ताजउद्दीन, एसबीएम प्रखंड समन्वयक लता देवी, रितेश कुमार, अजय कुमार, स्वच्छता ग्राही संतोष, स्वयं सेवक टिंकू से उपायुक्त ने कहा कि वे शौचालय निर्माण के लिए लोगों को प्रेरित करने में कोताही न करें. हजारीबाग जिले को ओडीएफ घोषित करने के लिए जरूरी है कि सभी प्रखंडो के सभी पंचायत को खुले में शौच से मुक्त किया जाये. उन्होंने 26 जनवरी तक ओडीएफ का लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया.
कहा कि आर्थिक रूप से सक्षम व्यक्ति अपना शौचालय खुद बनाते हैं तो उन्हें प्रमाण पत्र दिया जायेगा व उनका नाम पंचायत भवन के सम्मानित एसबीएम सूची में प्रदर्शित किया जायेगा. उपायुक्त के साथ हजारीबाग के डीडीसी राजेश कुमार पाठक, जिला पंचायती राज पदाधिकारी भोगेंद्र ठाकुर, एसबीएम जिला समन्वयक विजय कुमार, बरही एसडीओ राजेश्वरनाथ आलोक, बरही बीडीओ जीत राय मुर्मू, सीओ संजय कुमार सिंह मौजूद थे.