बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड के महटिकरा स्थित जे एम एस चर्च प्रभु यीशु का जन्म क्रिसमस डे रूप में धूमधाम से मनाया गया . इसका नेतृत्व पास्टर नकुल महतो ने किया .प्रभु यीशु के जन्म को लेकर 24 दिसंबर की मध्यरात्रि में नाटक मंचन किया गया. इसके बाद 25 दिसंबर को मुख्य वक्ता पास्टर गोपाल पंकज पास्टर नकुल महतो, पंचायत समिति सदस्य धर्म नाथ महतो ,मुखिया अनीता देवी ,पूर्व पंचायत समिति सदस्य सरिता देवी ,कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, विधायक निर्मला देवी की पुत्री रोशनी कुमारी ने केक काटकर क्रिसमस डे मनाया.
Advertisement
बड़कागांव में धूम – धाम से मनाया गया क्रिसमस डे
बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड के महटिकरा स्थित जे एम एस चर्च प्रभु यीशु का जन्म क्रिसमस डे रूप में धूमधाम से मनाया गया . इसका नेतृत्व पास्टर नकुल महतो ने किया .प्रभु यीशु के जन्म को लेकर 24 दिसंबर की मध्यरात्रि में नाटक मंचन किया गया. इसके बाद 25 दिसंबर को मुख्य वक्ता पास्टर गोपाल […]
मौके पर मुख्य वक्ता पास्टर गोपाल पंकज ने कहा कि परमपिता परमेश्वर प्रभु यीशु हमेशा मानव के लिए काम किया . चाहे अकाल की अवधि हो या जलमग्न की अवधि हो सारे जीव जंतु को बचाने का काम हमारे प्रभु यीशु ने किया.पास्टर नकुल महतो ने कहा कि प्रभु यीशु सभी वर्गों से नाता रखते थे .प्रभु यीशु के नाम लेने पर परमपिता के परमेश्वर प्रार्थना करने पर हर मुरादें पूरी हो जाते हैं .बिगड़े काम बन जाते हैं .जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलती है .
प्रभु यीशु के नाम पर दर्जनों लोगों ने गीत संगीत प्रस्तुत किया एवं रात में झूमर महोत्सव का आयोजन किया गया. जेएमएस चर्च के द्वारा सामूहिक भोजन का आयोजन किया गया .जिसमें सभी वर्गों के लोगों ने भोजन ग्रहण किया.मौके पर विक्रम कुमार ,कृष्ण कुमार ,सूरज कुमार, राहुल कुमार, छोटे गंझू,युगेश्वर प्रजापति,ललिता देवी,चिरंजीवी शेखर, शिवकुमार ,बादल महतो, रिंकी कुमारी ,महेंद्र महतो, इंदर नाथ महतो ,संस्था के अध्यक्ष ईश्वर दयाल महतो, सीताफल कुमार समेत अन्य ने मुख्य भूमिका निभाई .जेम्स चर्च में पास्टर भोला साव के नेतृत्व में मनाया गया.इस चर्च में गरीबों को वस्त्र बाटा गया .व सामूहिक भोजन कराया गया.इसके अलावे ग्राम बाबूपारा, में फादर सुरेश व कजरू दास,महोदी, पतरा ,अंबाजीत समेत अन्य गॉवों में क्रिसमस दिवस मनाया गया .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement