केरेडारी : केरेडारी थाना क्षेत्र के ग्राम पांडु में आपसी विवाद को लेकर एक ही परिवार के लोगों ने आपस में जमकर मारपीट की. कुल्हाड़ी की मार से पांडु निवासी नरेश राम व इसकी पत्नी बिनिता देवी मारपीट में बुरी तरह से घायल हो गये. बिनिता देवी के कनपट्टी में कुल्हाड़ी के वार से गहरी चोटें आयी हैं. केरेडारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को हजारीबाग रेफर कर दिया गया.
इस संबंध में पीड़िता ने केरेडारी थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. जिसमें मसोमात उर्मिला, कार्तिक दास, विवेक दास, सुनैना कुमारी पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है.
ये भी पढ़ें… हजारीबाग में टीपीसी के 6 नक्सली गिरफ्तार!
क्या है मामला
घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि नरेश राम का ढलाई का पटरा ठेकेदार भोला प्रजापति उर्मिला देवी के यहां घर के काम में लगाया था. जिसे नरेश राम की पत्नी बिनिता देवी ने वापस मांगा. भोला प्रजापति की ओर से कार्य में लगा होने के कारण पटरा कुछ दिन बाद लौटाने की बात कही गयी. इसी मामले को लेकर बिनिता देवी एवं मसोमात उर्मिला के परिजन आपस में भिड़ गये. मारपीट में बिनिता देवी को गंभीर चोटें आयी हैं.