9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृतीय व चतुर्थ ग्रेड में भी नहीं मिल रही है नाैकरी

उरीमारी: उरीमारी के सिदो- कान्हू चौक के पास स्थित शनिचरा बाजार हाट में बुधवार को झामुमो के बड़कागांव विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. सम्मेलन का उदघाटन पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया. इससे पूर्व, श्री सोरेन ने सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. हेमंत […]

उरीमारी: उरीमारी के सिदो- कान्हू चौक के पास स्थित शनिचरा बाजार हाट में बुधवार को झामुमो के बड़कागांव विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. सम्मेलन का उदघाटन पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया. इससे पूर्व, श्री सोरेन ने सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा धन के साथ- साथ लोकतंत्र भी लूट रही है. अधिक सीट लाकर भी दूसरी पार्टियां गोवा से लेकर मणिपुर व बिहार तक सरकार बनाने में विफल हो रही हैं. भाजपा कम सीट ला कर भी पैसे और सत्ता की ताकत के बल पर अपनी सरकार बना कर जनादेश का अपमान कर रही है.

उन्होंने कहा कि जिन्होंने झारखंड का शोषण किया है, वही आज राज कर रहे हैं. राज्य को पूंजीपतियों के हाथों में बेचने की तैयारी सरकार कर रही है. 2013 के जमीन अधिग्रहण अधिनियम को चुपके से बदलने का काम किया जा रहा है. जमीन ही झारखंडियों की पूंजी है. इसे छीनने की कोशिश की जा रही है. स्थानीय नीति बनाने के पहले सरकार को विस्थापन नीति बनाने की जरूरत है. सरकार तृतीय व चतुर्थ ग्रेड में भी नौकरी नहीं दे रही है. ऐसी नीति बना दी है कि बाहर के लोग यहां के लोगों की नौकरियों पर कब्जा कर रहे हैं. आज बजरंग दल, गो रक्षा दल के लोग अल्पसंख्यकों को निशाना बना रहे हैं. सरकार आदिवासियों, पिछड़ों, दलितों और मूलवासियों को आपस में लड़ा कर अपना हित साध रही है.

उन्होंने कार्यकर्ताअों से 2019 की तैयारी के तहत ग्राम चलो खोलो सरकार की पोल अभियान की सफलता के लिए प्रत्येक बूथों पर कम से कम 25 कार्यकर्ताओं की फौज खड़ा करने को कहा.
झारखंड के मूल निवासियों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है सरकार : संजीव बेदिया
केंद्रीय सचिव संजीव बेदिया ने कहा कि रघुवर सरकार झारखंड के मूल निवासियों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है. जिसने आंदोलन नहीं किया, वह व्यक्ति आज झारखंड का मुख्यमंत्री बना हुआ है. आज हमलोग संकल्प लेते हैं कि अगली सरकार हेमंत सोरेन के नेतृत्व में ही बनेगी. महासचिव फागू बेसरा ने कहा कि झारखंड में पूंजीपतियों को बुलाया जा रहा है. सभा की अध्यक्षता झमन महतो ने की. संचालन इमामुल अंसारी ने किया. सभा को रामचंद्र वर्मा, गीता विश्वास, राजकुमार महतो, विरेंद्र यादव, योगेंद्र यादव, उदय मालाकार, चरेंद्र बेदिया, दौलत सिंह, बहादुर मांझी, रंजीत बेसरा, मोहन सोरेन, सोनाराम हेंब्रम, संजय करमाली, गहन, विनोद, शौकत अंसारी, जावेद इराकी, उदय मेहता, मनोज महली, सुनील शर्मा, दीपक पांडेय, मुमताज अंसारी, शंभु बेदिया, मुकेश राउत, अलीम अंसारी, परमेश्वर सोरेन, लुकमान अंसारी, रेश्मी, सोलेन हांसदा, अफताब आलम, बेनीलाल मांझी, मिनहाज अंसारी, शिकारी टुडू, सुरेश, बबलू मांझी, रैना, जयपाल, महावीर प्रसाद, पुरन, खेमलाल, शैलेंद्र मांझी, मनोज, सतीश, आर सोहराब, राजरानी सोनी, गीता देवी, अमिता देवी, रोहन बेदिया, धनंजय पांडेय, नंदकिशोर पांडेय संबोधित किया. सभा के दौरान केरेडारी की द्रोपदी देवी, जितेंद्र गिरी, छोटेलाल, बिगल प्रजापित, नजमूल समेत कई लोगों ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. सम्मेलन में नागपुरी गायक मजबूल खान और गायिका संगीता ने लोगों का मनोरंजन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें