बच्चे एक-एक पौधे जरूर लगायें, पर्यावरण बचायें
पेड़ों के बगैर हमारा अस्तित्व नहीं है
हजारीबाग : वर्तमान परिप्रेक्ष्य में पूरा विश्व पर्यावरण को लेकर चिंतित है. भारत में विकास के नाम पर पेड़-पौधों की बलि दी जा रही है. उक्त बातें तिरंगा सम्मान यात्रा के सूत्रधार सुधांशु सुमन ने यदुनाथ बालिका स्कूल में कही. उन्होंने कहा कि वर्तमान और भविष्य को महफूज रखने के लिए पौधरोपण करना जरूरी है. प्रत्येक विद्यार्थी एक-एक पौधा जरूर लगायें.
उन्होंने शिक्षिकाओं से इस महा अभियान से जुड़ने की बात कही. वहीं पौधरोपण का संकल्प लिया. वहीं जयहिंद के नारों के साथ छात्राओं को शपथ दिलायी. प्रो सजल मुखर्जी ने कहा कि आज के दौर में लोग तेजी से भाग रहे हैं. अपने सामाजिक दायित्वों से भी दूर हो रहे हैं. रे ग्राम सेवा फाउंडेशन सीधे सामाजिक सरोकार से जुड़ कर कार्य कर रहा है.
विभिन्न गांवों में जाकर पौधरोपण का कार्य किया जा रहा है. पेड़ों के बगैर हमारा अस्तिव नहीं है. कार्यक्रम में अन्नपूर्णा मिश्रा, मंजू सिंह, सुमेधा बनर्जी, स्वाति कुमारी, डालिया सेन गुप्ता, पल्लवी चक्रवर्ती, रोमा कुमारी, 39याम्पा चटर्जी, याम्मा परवीन, सौमिक भट्टाचार्य, श्रीकांत सिन्हा, महरू राम, महावीर प्रसाद समेत सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे.