Jharkhand News: कार्तिक उरांव कॉलेज में इंटर की पढ़ाई बंद होने से नाराज छात्रों ने किया सड़क जाम

कार्तिक उरांव कॉलेज गुमला में इंटर की पढ़ाई बंद होने के बाद आक्रोशित छात्रों ने आज सड़क जाम कर दिया. जिससे रांची व छत्तीसगढ़ मार्ग अवागमन ठप है. पढ़ाई बंद होने के बड़ा कारण है फंड का अभाव.

By Prabhat Khabar Print Desk | July 22, 2022 2:19 PM

गुमला : कार्तिक उरांव कॉलेज गुमला में इंटरमीडिएट में नामांकन बन्द होने से आक्रोशित छात्रों ने आज गुमला शहर के टावर चौक के समीप नेशनल हाइवे को जाम कर दिया है. सड़क जाम होने से रांची व छत्तीसगढ़ मार्ग का अवागमन ठप है. आपको बताते चलें कि महाविद्यालय प्रबंधन ने इस सत्र से कॉलेज में इंटर विज्ञान, वाणिज्य व कला संकाय में पढ़ाई बंद कर दिया है.

छात्रों ने प्रशासन से मिलकर कॉलेज में इंटर की पढ़ाई चालू रखने की मांग की थी. ज्ञात हो कि इससे पहले भी महाविद्यालय परिसर को बंद कर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया था. तब सीओ और थानेदार ने भी उन्हें सम‍झाने की कोशिश की थी लेकिन छात्र नहीं मानें

इधर प्रशासन द्वारा मांग नहीं मानें जाने के बाद आक्रोशित छात्रों ने सड़क जाम कर दिया. नाराज छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रों के भविष्य बर्बाद ना करें, छात्रों को पढ़ने दें, कॉलेज में इंटर की पढ़ाई बन्द होने नहीं देंगे, कॉलेज प्रशासन हाय हाय सहित कई नारे लगाये. दोपहर 12 बजे से ही सड़क जाम है. जिससे सैंकड़ों गाड़ियां जाम में फंसी हुई है.

प्रभात खबर ने पहले ही कर दिया था आगाह

आपको बता दें कि 1 सप्ताह पहले ही प्रभात खबर डॉट कॉम ने प्रमुखता से इस मुद्दे को उठाया था. पढ़ाई बंद होने के बड़ा कारण है फंड का अभाव. जानकारी के मुताबिक इंटरमीडिएट तीनों फैकल्टी के कक्षा संचालन में हर साल करीब 42 लाख रुपये का खर्च होता है, जबकि राजस्व मात्र 19 लाख रुपये प्राप्त होता है. इंटरमीडिएट कक्षा जैक से संचालित होता है और इसके लिए जैक से कोई फंड नहीं मिलता है. विद्यार्थियों के शुल्क पर इंटरमीडिएट का संचालन करना है और जैक द्वारा निर्धारित शुल्क के अनुसार कॉलेज को 50 प्रतिशत राशि कम पड़ रहा है. हालांकि कॉलेज प्रबंधन ने इसे लेकर जैक को सूचना दे दी है.

Also Read: दलालों के चक्कर में तमिलनाडु में फंसे गुमला के पांच आदिवासी युवक, परिजनों ने वापस लाने की लगायी गुहार
छात्र नेता ने दे थी आंदोलन की चेतावनी

छात्र नेता देंवेंद्र लाल ने चेतावनी देते कहा था कि अगर इंटर की पढ़ाई बंद हुई, तो आंदोलन शुरू करने के लिए छात्र बाध्य होंगे. उन्होंने कहा था कि गुमला के केओ कॉलेज से इंटर की पढ़ाई कर कई छात्र निकले हैं, जो आज राज्य एवं देश में अच्छे ओहदे पर काम कर रहे हैं. कॉलेज में इंटर की पढ़ाई बंद न हो. इसके लिए पहल होनी चाहिए.

रिपोर्ट- दुर्जय पासवान

Next Article

Exit mobile version