अंतर्राज्यीय जन सांस्कृतिक समागम समारोह सह कार्तिक जतरा आज से, कल राष्ट्रपति मांझाटोली आयेंगी
झारखंड व छत्तीसगढ़ राज्य के सीमावर्ती मांझाटोली में अंतर्राज्यीय जन सांस्कृतिक समागम समारोह सह कार्तिक जतरा 29 व 30 दिसंबर को होगा.
प्रतिनिधि, रायडीह झारखंड व छत्तीसगढ़ राज्य के सीमावर्ती मांझाटोली में अंतर्राज्यीय जन सांस्कृतिक समागम समारोह सह कार्तिक जतरा 29 व 30 दिसंबर को होगा. 29 दिसंबर को स्व कार्तिक उरांव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जतरा का शुभारंभ होगा. उदघाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनजातीय मामले भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम और अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति विषयक संसदीय समिति के अध्यक्ष फगन सिंह कुलस्ते होंगे. जबकि जतरा का समापन 30 दिसंबर को होगा और इसी दिन मुख्य समारोह होगा. समापन समारोह में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आयेंगी. साथ में तीन राज्यों झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय, ओड़िशा के सीएम मोहन चरण मांझी व अनुसूचित जाति विषयक संसदीय समिति के अध्यक्ष फगन सिंह कुलस्ते होंगे. 29 दिसंबर की सुबह 10 बजे से समारोह का उदघाटन होगा. वहीं 30 दिसंबर को भी 10 बजे से मंचीय कार्यक्रम शुरू हो जायेगा. यहां बता दें कि 30 दिसंबर को राष्ट्रपति व तीन राज्यों के सीएम के कार्यक्रम को लेकर रायडीह के सीमावर्ती जशपुर में हेलीपैड का निर्माण कराया गया है. जहां सभी अतिथि हेलीकॉप्टर से आयेंगे. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है रायडीह प्रखंड के मांझाटोली में राष्ट्रपति व तीन राज्यों के सीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेगा. कई वरीय प्रशासनिक अधिकारी भी डयूटी में रहेंगे. इधर, कार्यक्रम को सफल बनाने व विधि व्यवस्था को लेकर गुमला व जशपुर जिला प्रशासन कई दिनों से लगा हुआ है. चूंकि कार्यक्रम गुमला जिले के अंतर्गत होता रहा है. इसमें गुमला डीसी व एसपी कई दिनों से तैयारी में लगे हैं. हर दिन अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. 2010 से लग रहा है जतरा पूर्व विधायक शिवशंकर उरांव ने कहा है कि वर्ष 2010 से मांझाटोली में अंतर्राज्यीय जन सांस्कृतिक समागम समारोह सह कार्तिक जतरा का आयोजन किया जा रहा है. इस समारोह का मुख्य मकसद झारखंड व छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती मांझाटोली में पंखराज साहब कार्तिक उरांव आदिवासी शक्ति स्वायतशासी विश्वविद्यालय का निर्माण है. साथ ही आदिवासियों के सांस्कृतिक, परंपरा को जीवन रखने की पहल है. उन्होंने कहा कि समारोह में राष्ट्रपति व तीन राज्यों के सीएम के आने से विवि निर्माण की दिशा में मजबूती मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
