पुलिया से गिरकर अधेड़ की हुई मौत

बसिया थाना क्षेत्र के कुम्हारी गांव निवासी माघु मुंडा (55) की पुलिया से गिर कर मौत हो गयी.

By VIKASH NATH | December 28, 2025 7:37 PM

प्रतिनिधि, बसिया

बसिया थाना क्षेत्र के कुम्हारी गांव निवासी माघु मुंडा (55) की पुलिया से गिर कर मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार माघु बनागुटू गांव घूमने आया था. जहां उसने अपने परिचित लोगों के साथ बैठकर शराब पी. इसके बाद कुम्हारी गांव लौट रहा था. तभी रास्ते में एक पुलिया पर बैठा. जहां से फिसल कर झाड़ी में जा गिरा और बुरी तरह घायल हो गया. घटना के बाद उसे रेफरल अस्पताल बसिया लाया गया. जहां जांच के उपरांत चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची बसिया पुलिस ने मृतक माघु मुंडा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेजने की तैयारी में जुटी है.

कामडारा : शराब के नशे में रातभर खेत में पड़ा रहा अधेड़, मौत

कामडारा थाना के पोकला बाजार टांड़ के निकट एक खेत से पुलिस ने रविवार को एक व्यक्ति का शव बरामद किया. मृतक की शिनाख्त अब्राहम तोपनो उम्र 53 वर्ष कुरमुल गांव निवासी के रुप मे हुई है. संभावना व्यक्त कि जा रही है कि नशे की हालत में खेत मे गिर गया होगा. रातभर खुले आसमान के नीचे रहने की वजह से ठंड लगने के कारण उसकी मौत हो गयी. रविवार की सुबह में ग्रामीणों ने उक्त व्यक्ति के शव को खेत में देखने के बाद कामडारा पुलिस को सूचित किया. कामडारा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचने के बाद उसके परिजनों व ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी.

चैनपुर : हादसे में दो युवक घायल

चैनपुर थाना के बेंदोरा गांव के समीप रविवार की सुबह 10.00 बजे एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस हादसे में बाइक सवार एक युवक के सिर में गंभीर चोटें आयी है. उसके एक अन्य साथी को भी चोट लगी है. घायल की पहचान कुलाही गांव निवासी मुन्ना खेरवार के रूप में हुई है. उसे चैनपुर अस्पताल लाया गया. परंतु, उसे गुमला रेफर कर दिया गया. गुमला लाने के लिए घायल को एंबुलेंस नहीं मिली. अंत में निजी गाड़ी से मुन्ना को गुमला लाया गया.

पालकोट : बाइक सवार युवक युवती घायल

पालकोट थाना के सेमरा जंगल के समीप में अनियंत्रित होकर गिरने से बाइक सवार युवक युवती घायल हो गये. घायलों की पहचान खरवाडीह निवासी 21 वर्षीय चंद्रा खड़िया व 18 वर्षीय बिरसी कुमारी चरकाटांगर जामटोली निवासी के रूप में हुई. घायल चंद्रा ने बताया कि एक बाइक पर सवार होकर चरकाटांगर से अपने घर खरवाडीह लौट रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है